ETV Bharat / sports

रीयाल मैड्रिड ने अंतिम चरण के लिए बचाकर रखा था अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

स्पेनिश लीग खिताब के बेहद करीब पहुंची रीयाल मैड्रिड की टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी बार्सिलोना से ला लीगा खिताब छीनने की ओर मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं.

Real Madrid, la liga
Real Madrid, la liga
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 8:44 AM IST

मैड्रिड : कोरोना वायरस महामारी के कारण निलंबन के बाद जब से लीग बहाल हुई है तब से बार्सिलोना के प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है जबकि रीयाल मैड्रिड ने अपने सभी मुकाबले जीते हैं. अब जब अंतिम दो दौर का खेल बाकी है तो उसने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पर चार अंक की बेहद महत्वपूर्ण बढ़त बना ली है.

barcelona
बार्सिलोना

सोमवार को ग्रेनाडा के खिलाफ मैड्रिड ने 2-1 से जीत दर्ज की जो लीग बहाल होने के बाद उसकी लगातार नौवीं जीत है जिसके बाद कप्तान सर्जियो रामोस ने कहा, ''कोरोना वायरस के कारण पृथक रहना संभवत: टर्निंग प्वाइंट था जिसकी हमें प्रतिक्रिया देने और लीग दोबारा शुरू करने पर हमें क्या करना है उस पर पूरी तरह ध्यान लगाने के लिए जरूरत थी.''

Real Madrid
रीयाल मैड्रिड

उन्होंने कहा, ''हमें घरों पर काफी अच्छी तैयारी की और वापसी पर हमारे सामने लीग जीतने का लक्ष्य था और हम उसके लिए चुनौती पेश कर रहे हैं. उम्मीद करते हैं कि हम गुरुवार को खिताब का जश्न मना पाएंगे.'' मैड्रिड की टीम अगर गुरुवार को घरेलू मैदान पर विलारीयाल को हरा देती है तो रिकॉर्ड 34वीं बार ला लीगा का खिताब जीत लेगी. इसके अलावा अगर इसी दिन बार्सिलोना भी ओसासुना को हराने में नाकाम रहता है तो भी खिताब रीयाल मैड्रिड की झोली में आएगा.

मैड्रिड : कोरोना वायरस महामारी के कारण निलंबन के बाद जब से लीग बहाल हुई है तब से बार्सिलोना के प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है जबकि रीयाल मैड्रिड ने अपने सभी मुकाबले जीते हैं. अब जब अंतिम दो दौर का खेल बाकी है तो उसने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पर चार अंक की बेहद महत्वपूर्ण बढ़त बना ली है.

barcelona
बार्सिलोना

सोमवार को ग्रेनाडा के खिलाफ मैड्रिड ने 2-1 से जीत दर्ज की जो लीग बहाल होने के बाद उसकी लगातार नौवीं जीत है जिसके बाद कप्तान सर्जियो रामोस ने कहा, ''कोरोना वायरस के कारण पृथक रहना संभवत: टर्निंग प्वाइंट था जिसकी हमें प्रतिक्रिया देने और लीग दोबारा शुरू करने पर हमें क्या करना है उस पर पूरी तरह ध्यान लगाने के लिए जरूरत थी.''

Real Madrid
रीयाल मैड्रिड

उन्होंने कहा, ''हमें घरों पर काफी अच्छी तैयारी की और वापसी पर हमारे सामने लीग जीतने का लक्ष्य था और हम उसके लिए चुनौती पेश कर रहे हैं. उम्मीद करते हैं कि हम गुरुवार को खिताब का जश्न मना पाएंगे.'' मैड्रिड की टीम अगर गुरुवार को घरेलू मैदान पर विलारीयाल को हरा देती है तो रिकॉर्ड 34वीं बार ला लीगा का खिताब जीत लेगी. इसके अलावा अगर इसी दिन बार्सिलोना भी ओसासुना को हराने में नाकाम रहता है तो भी खिताब रीयाल मैड्रिड की झोली में आएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.