मेड्रिड: स्पेन के फुटबॉल क्लब रियाल मेड्रिड ने मंगलवार को पुष्टि की कि उसके स्ट्राइकर मारियानो डियाज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हाल में ला लीगा चैंपियन बनी मेड्रिड ने कहा कि 26 वर्षीय डियाज ने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है.
रियाल मेड्रिड ने ट्विटर पर एक बयान में कहा, " सोमवार को हमारी फर्स्ट टीम के फुटबालरों का कोविड-19 टेस्ट किया गया, जिसमें हमारे खिलाड़ी मारियानो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनका स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक है और वो घर में आइसोलेशन के प्रोटोकॉल के तहत रह रहे हैं."
डियाज, सात अगस्त को एटिहाड स्टेडियम में मैनचेस्टर सिटी के साथ होने वाले यूईएफए चैंपियंस लीग मैच से पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
रियाल मेड्रिड की टीम को मार्च में यूईएफए चैंपियंस लीग के राउंड 16 में सिटी के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था.
डियाज की गैर मौजूदगी में सबियाई स्ट्राइकर लुका जोविच को खेलने का मौका मिल सकता है.
रियाल मेड्रिड बना ला लीगा चैंपियन
रियाल मैड्रिड ने अपने घर में विलारियल को 2-1 से हराकर 2019-20 सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही जिदान ने रियाल मैड्रिड के साथ अपने दो कार्यकाल के दौरान अब तक दो ला लीगा खिताब, दो स्पेनिश सुपर कप, चार चैंपियंस लीग ट्रॉफी, दो यूईएएफा सुपर कप और दो फीफा क्लब विश्व कप जीता है. रियाल मैड्रिड द्वारा अपना 34वां ला लीगा खिताब जीतने के बाद कोच जिनेदिन जिदान ने इस सीजन में टीम का मार्गदर्शन करने के बाद खुद के लिए 'स्पेशल वन' टैग को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि वो इस प्रसिद्ध क्लब में खास (स्पेशल) से ज्यादा भाग्यशाली (लकी) हैं.
जिदान ने कहा कि वो भाग्यशाली हैं कि वो मौजूदा रियल मैड्रिड टीम का हिस्सा हैं.
जिदान ने संवाददाता सम्मेलन में कहा," नहीं, नहीं, मैं ऐसा नहीं मानता. प्रत्येक दिन इन खिलाड़ियों के साथ होने से मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं."