ETV Bharat / sports

LA-LIGA : ओसाउना को हराकर शीर्ष पर पहुंची रियल मेड्रिड

author img

By

Published : Sep 26, 2019, 7:09 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 3:16 AM IST

स्पेनिश लीग के छठे दौर के मैच में रियल मेड्रिड ने ओसाउना को 2-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की है. इस सीजन रियल मेड्रिड ने लीग में एक भी मैच नहीं हारा है.

MADRID

मेड्रिड : रियल मेड्रिड ने बुधवार रात स्पेनिश लीग (ला-लीगा) के छठे दौर के मैच में ओसाउना के खिलाफ 2-0 से शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के बाद रियल की टीम 14 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है.

हार ने आसाउना को सात अंकों के साथ 12वें पायादन पर धकेल दिया है. दूसरे पायदान पर काबिज एटलेटिको मेड्रिड के कुल 13 अंक हैं.

इस मैच में रियल के मुख्य कोच जिनेदिन जिदान ने गैरेथ बेल समेत कई स्टार खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया और युवाओं पर भरोसा जताया.

टीम रियल मेड्रिड
टीम रियल मेड्रिड

मैच के शुरुअती 30 मिनट में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. मेजबान टीम ने अटैक किए, लेकिन उसे ओसाउना के काउंटर अटैक का भी सामना करना पड़ा.

रियल ने 36वें मिनट में एक शानदार मूव बनाया और विनियस जूनियर ने बेहतरीन गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी। विनियस का इस सीजन यह पहला गोल है.

EFL CUP : चेल्सी ने ग्रिम्सबी टाउन को 7-1 से दी करारी शिकस्त

दूसरे हाफ में रियल ने शुरुआत से ही अटैकिंग फुटबॉल खेली और मेहमान टीम पर लगातार दबाव बनाया. ओसाउना ने अटैक करने का प्रयास किया, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली.

मैच के 72वें मिनट में रोर्डिगो को मौका मिला. उन्होंने मौके का लाभ उठाया और 18 यार्ड बॉक्स के अंदर से बेहतरीन गोल करते हुए रियल की जीत सुनिश्चित कर दी.

इस सीजन रियल ने लीग में एक भी मैच नहीं हारा है. अबतक उसने चार जीत दर्ज की है जबकि दो में उसे ड्रॉ खेलना पड़ा.

मेड्रिड : रियल मेड्रिड ने बुधवार रात स्पेनिश लीग (ला-लीगा) के छठे दौर के मैच में ओसाउना के खिलाफ 2-0 से शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के बाद रियल की टीम 14 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है.

हार ने आसाउना को सात अंकों के साथ 12वें पायादन पर धकेल दिया है. दूसरे पायदान पर काबिज एटलेटिको मेड्रिड के कुल 13 अंक हैं.

इस मैच में रियल के मुख्य कोच जिनेदिन जिदान ने गैरेथ बेल समेत कई स्टार खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया और युवाओं पर भरोसा जताया.

टीम रियल मेड्रिड
टीम रियल मेड्रिड

मैच के शुरुअती 30 मिनट में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. मेजबान टीम ने अटैक किए, लेकिन उसे ओसाउना के काउंटर अटैक का भी सामना करना पड़ा.

रियल ने 36वें मिनट में एक शानदार मूव बनाया और विनियस जूनियर ने बेहतरीन गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी। विनियस का इस सीजन यह पहला गोल है.

EFL CUP : चेल्सी ने ग्रिम्सबी टाउन को 7-1 से दी करारी शिकस्त

दूसरे हाफ में रियल ने शुरुआत से ही अटैकिंग फुटबॉल खेली और मेहमान टीम पर लगातार दबाव बनाया. ओसाउना ने अटैक करने का प्रयास किया, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली.

मैच के 72वें मिनट में रोर्डिगो को मौका मिला. उन्होंने मौके का लाभ उठाया और 18 यार्ड बॉक्स के अंदर से बेहतरीन गोल करते हुए रियल की जीत सुनिश्चित कर दी.

इस सीजन रियल ने लीग में एक भी मैच नहीं हारा है. अबतक उसने चार जीत दर्ज की है जबकि दो में उसे ड्रॉ खेलना पड़ा.

Intro:Body:

LA-LIGA : ओसाउना को हराकर शीर्ष पर पहुंची रियल मेड्रिड

 





स्पेनिश लीग के छठे दौर के मैच में रियल मेड्रिड ने ओसाउना को 2-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की है. इस सीजन रियल मेड्रिड ने लीग में एक भी मैच नहीं हारा है. 





मेड्रिड : रियल मेड्रिड ने बुधवार रात स्पेनिश लीग (ला-लीगा) के छठे दौर के मैच में ओसाउना के खिलाफ 2-0 से शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के बाद रियल की टीम 14 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है.

हार ने आसाउना को सात अंकों के साथ 12वें पायादन पर धकेल दिया है. दूसरे पायदान पर काबिज एटलेटिको मेड्रिड के कुल 13 अंक हैं.



इस मैच में रियल के मुख्य कोच जिनेदिन जिदान ने गैरेथ बेल समेत कई स्टार खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया और युवाओं पर भरोसा जताया.



मैच के शुरुअती 30 मिनट में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. मेजबान टीम ने अटैक किए, लेकिन उसे ओसाउना के काउंटर अटैक का भी सामना करना पड़ा.



रियल ने 36वें मिनट में एक शानदार मूव बनाया और विनियस जूनियर ने बेहतरीन गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी। विनियस का इस सीजन यह पहला गोल है.



दूसरे हाफ में रियल ने शुरुआत से ही अटैकिंग फुटबॉल खेली और मेहमान टीम पर लगातार दबाव बनाया. ओसाउना ने अटैक करने का प्रयास किया, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली.



मैच के 72वें मिनट में रोर्डिगो को मौका मिला. उन्होंने मौके का लाभ उठाया और 18 यार्ड बॉक्स के अंदर से बेहतरीन गोल करते हुए रियल की जीत सुनिश्चित कर दी.



इस सीजन रियल ने लीग में एक भी मैच नहीं हारा है. अबतक उसने चार जीत दर्ज की है जबकि दो में उसे ड्रॉ खेलना पड़ा.

 


Conclusion:
Last Updated : Oct 2, 2019, 3:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.