ETV Bharat / sports

यूएई के खिलाफ भी भारतीय फुटबॉल कोच स्टिमक प्रयोग जारी रखने को तैयार - India vs UAE

भारत से रैंकिंग में अपने से 23 स्थान ऊपर काबिज ओमान के खिलाफ 10 खिलाड़ियों ने पदार्पण किया था और टीम ने ने दूसरे हॉफ में शानदार वापसी करके मैच ड्रा खेला था.

Igor Stimac
Igor Stimac
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 4:56 PM IST

दुबई: ओमान को 1-1 की बराबरी पर रोकने के बाद आत्मविश्वास से भरी भारतीय फुटबॉल टीम सोमवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ मैत्री मुकाबले में उतरेगी जहां मुख्य कोच इगोर स्टिमक नये खिलाड़ियों के साथ प्रयोग जारी रख सकते हैं.

भारत से रैंकिंग में अपने से 23 स्थान ऊपर काबिज ओमान के खिलाफ 10 खिलाड़ियों ने पदार्पण किया था और टीम ने ने दूसरे हॉफ में शानदार वापसी करके मैच ड्रा खेला था.

ओमान ने मैच के पहले हाफ पूरी तरह से दबादबा बनाये रखा था और लगभग एक साल के बाद मैदान पर उतरी भारतीय टीम इस दौरान एक बार भी लक्ष्य पर शॉट नहीं लगा पायी थी.

यूएई की टीम एशिया में आठवें जबकि विश्व रैंकिंग में 74वें पायदान पर है. भारतीय टीम विश्व रैंकिंग में 104वें स्थान पर है. पिछले एक दशक में दोनों टीमों के बीच हुए चार मैचों में तीन में यूएई को सफलता मिली है जबकि एक मैच ड्रा रहा है.

भारतीय टीम एशियाई कप के ग्रुप चरण के दौरान यूएई के खिलाफ अपने मैच से प्रेरणा लेगी जहां उसने मैच को 0-2 से गंवाने के बाद भी गोल करने के कई मौके बनाये थे.

कोच स्टिमक ने कहा, "ओमान की तुलना में यूएई की टीम अधिक मजबूत है. इसलिए मुझे कल बहुत कड़े मुकाबले की उम्मीद है. वे (यूएई) तकनीकी रूप से बेहतर टीम हैं और तेज फुटबॉल खेलती हैं. वे हम पर बहुत दबाव बना सकते हैं."

उन्होंने कहा, "लेकिन वह ऐसी चीज है जिसका हम सामना करना चाहते हैं और यही कारण है कि हम उनके खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैत्री मुकाबला खेल रहे हैं. मैं अपने खिलाड़ियों से खेल को नियंत्रित करने की उम्मीद नहीं कर रहा हूं, लेकिन हमें उनके खिलाफ मुकाबला करने का तरीका खोजना होगा."

भारतीय कोच ने कहा कि रक्षापंक्ति के अनुभवी खिलाड़ी संदेश झिंगन मैच की शुरूआत में मैदान में नहीं उतरेंगे और अमरिंदर सिंह की जगह गुरप्रीत सिंह संधू गोलकीपर की भूमिका निभाएंगे. गुरप्रीत टीम का नेतृत्व भी करेंगे.

यूएई ने कोविड-19 लॉकडाउन के बाद चार अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच खेले है जिसमें से उजबेकिस्तान और बहरीन के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा जबकि ताजिकिस्तान के खिलाफ टीम ने जीत दर्ज की. ईरान के खिलाफ उसका पिछला मैच गोलरहित ड्रा रहा था.

भारतीय टीम :

गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, सुभाषीश रॉय चौधरी, धीरज सिंह, आशुतोष मेहता, आकाश मिश्रा, प्रीतम कोटल, संदेश झिंगन, चिंगलेनसाना सिंह, आदिल खान, मंदर राव देसाई, मशूर शीरीफ, रॉलिन बोरगेस, लालेंगमाविया, जैकसन सिंह, रेनियर फर्नांडिज, अनिरुद्ध थापा, बिपिन सिंह, यासिर मोहम्मद, सुरेश सिंह, हलीचरण नारज़री, लालियानज़ुआला चांगते, आशिक कुरुनियान, मनवीर सिंह, इशान पंडिता, हितेश शर्मा, लिस्टन कोलाको.

मैच भारतीय समयानुसार रात 09:45 बजे शुरू होगा.

दुबई: ओमान को 1-1 की बराबरी पर रोकने के बाद आत्मविश्वास से भरी भारतीय फुटबॉल टीम सोमवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ मैत्री मुकाबले में उतरेगी जहां मुख्य कोच इगोर स्टिमक नये खिलाड़ियों के साथ प्रयोग जारी रख सकते हैं.

भारत से रैंकिंग में अपने से 23 स्थान ऊपर काबिज ओमान के खिलाफ 10 खिलाड़ियों ने पदार्पण किया था और टीम ने ने दूसरे हॉफ में शानदार वापसी करके मैच ड्रा खेला था.

ओमान ने मैच के पहले हाफ पूरी तरह से दबादबा बनाये रखा था और लगभग एक साल के बाद मैदान पर उतरी भारतीय टीम इस दौरान एक बार भी लक्ष्य पर शॉट नहीं लगा पायी थी.

यूएई की टीम एशिया में आठवें जबकि विश्व रैंकिंग में 74वें पायदान पर है. भारतीय टीम विश्व रैंकिंग में 104वें स्थान पर है. पिछले एक दशक में दोनों टीमों के बीच हुए चार मैचों में तीन में यूएई को सफलता मिली है जबकि एक मैच ड्रा रहा है.

भारतीय टीम एशियाई कप के ग्रुप चरण के दौरान यूएई के खिलाफ अपने मैच से प्रेरणा लेगी जहां उसने मैच को 0-2 से गंवाने के बाद भी गोल करने के कई मौके बनाये थे.

कोच स्टिमक ने कहा, "ओमान की तुलना में यूएई की टीम अधिक मजबूत है. इसलिए मुझे कल बहुत कड़े मुकाबले की उम्मीद है. वे (यूएई) तकनीकी रूप से बेहतर टीम हैं और तेज फुटबॉल खेलती हैं. वे हम पर बहुत दबाव बना सकते हैं."

उन्होंने कहा, "लेकिन वह ऐसी चीज है जिसका हम सामना करना चाहते हैं और यही कारण है कि हम उनके खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैत्री मुकाबला खेल रहे हैं. मैं अपने खिलाड़ियों से खेल को नियंत्रित करने की उम्मीद नहीं कर रहा हूं, लेकिन हमें उनके खिलाफ मुकाबला करने का तरीका खोजना होगा."

भारतीय कोच ने कहा कि रक्षापंक्ति के अनुभवी खिलाड़ी संदेश झिंगन मैच की शुरूआत में मैदान में नहीं उतरेंगे और अमरिंदर सिंह की जगह गुरप्रीत सिंह संधू गोलकीपर की भूमिका निभाएंगे. गुरप्रीत टीम का नेतृत्व भी करेंगे.

यूएई ने कोविड-19 लॉकडाउन के बाद चार अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच खेले है जिसमें से उजबेकिस्तान और बहरीन के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा जबकि ताजिकिस्तान के खिलाफ टीम ने जीत दर्ज की. ईरान के खिलाफ उसका पिछला मैच गोलरहित ड्रा रहा था.

भारतीय टीम :

गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, सुभाषीश रॉय चौधरी, धीरज सिंह, आशुतोष मेहता, आकाश मिश्रा, प्रीतम कोटल, संदेश झिंगन, चिंगलेनसाना सिंह, आदिल खान, मंदर राव देसाई, मशूर शीरीफ, रॉलिन बोरगेस, लालेंगमाविया, जैकसन सिंह, रेनियर फर्नांडिज, अनिरुद्ध थापा, बिपिन सिंह, यासिर मोहम्मद, सुरेश सिंह, हलीचरण नारज़री, लालियानज़ुआला चांगते, आशिक कुरुनियान, मनवीर सिंह, इशान पंडिता, हितेश शर्मा, लिस्टन कोलाको.

मैच भारतीय समयानुसार रात 09:45 बजे शुरू होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.