ETV Bharat / sports

ISL ट्रॉफी जीतने में भारतीय खिलाड़ियों की भूमिका अहम रही : सर्जियो लोबेरा

मुंबई एफसी के कोच सर्जियो लोबेरा ने कहा, "भारतीय खिलाड़ियों के खेल के स्तर के कारण हमें जीत मिली क्योंकि टीम में छह भारतीय खिलाड़ी खेल रहे थे. बिपिन ने सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन जब टीम अच्छा कर रही है तो किसी भी खिलाड़ी के लिए उभरना आसान होता है."

Quality of Indian players key to winning trophies: Sergio Lobera
Quality of Indian players key to winning trophies: Sergio Lobera
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 4:32 PM IST

मार्गो (गोवा): इंडियन सुपर लीग (ISL) का पहली बार खिताब जीतने के बाद मुंबई सिटी के कोच सर्जियो लोबेरा ने इसका श्रेय भारतीय खिलाड़ियों को देते हुए कहा है कि ट्रॉफी जीतने में उनकी भूमिका अहम रही. मुंबई ने शनिवार को ISL के फाइनल मुकाबले में बिपिन सिंह के गोल के कारण मुंबई सिटी ने एटीके मोहन बगान को 2-1 से हराकर खिताब जीता था.

कोच लोबेरा ने कहा, "भारतीय खिलाड़ियों के स्तर के कारण हमें जीत मिली क्योंकि टीम में छह भारतीय खिलाड़ी खेल रहे थे. बिपिन ने सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन जब टीम अच्छा कर रही है तो किसी भी खिलाड़ी के लिए उभरना आसान होता है."

Quality of Indian players key to winning trophies: Sergio Lobera
कोच लोबेरा मुंबई सिटी के खिलाड़ियों के साथ

उन्होंने कहा, "ये किसी एक या दो खिलाड़ी की बात नहीं है. टीम में कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने सत्र में काफी मेहनत की है. मौका मिले या नहीं मिले पर खिलाड़ी हमेशा मुस्कुराते रहे और उन्होंने अपने रवैये को सकारात्मक रखा. मैं बहुत खुश हूं क्योंकि टीम में सभी ट्रॉफी जीतने के हकदार थे."

44 वर्षीय लोबेरा ने कहा, "ये सिर्फ कोच की बात नहीं है. ट्रॉफी जीतने के लिए आपको अच्छे खिलाड़ी, स्टाफ और क्लब भी चाहिए. एक सत्र में दो ट्रॉफी जीतना आसान नहीं है. हमने क्लब के साथ इतिहास रचा है."

यह भी पढ़ें- मिताली राज ने रचा इतिहास... बनीं 7000 वनडे रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर

उन्होंने कहा, "शुरुआत से अंत तक ये काफी चुनौतीपूर्ण रहा. हमें बायो बबल में रहना पड़ा, काफी छोटा सत्र था और मैचों के बीच कम समय था. ये मुंबई के लिए ही नहीं अन्य टीमों के लिए भी काफी कठिन था. लेकिन अंत में ट्रॉफी जीतना सुखद रहा क्योंकि सभी ने देखा कि टीम में सभी खिलाड़ियों ने काफी मेहनत की."

लोबेरा का मुंबई के साथ यह पहला सत्र था. लीग चरण में शीर्ष टीम रहने के कारण मुंबई 2022 एएफसी चैंपियंस लीग के ग्रुप चरण के लिए क्वालीफाई कर चुकी है.

मार्गो (गोवा): इंडियन सुपर लीग (ISL) का पहली बार खिताब जीतने के बाद मुंबई सिटी के कोच सर्जियो लोबेरा ने इसका श्रेय भारतीय खिलाड़ियों को देते हुए कहा है कि ट्रॉफी जीतने में उनकी भूमिका अहम रही. मुंबई ने शनिवार को ISL के फाइनल मुकाबले में बिपिन सिंह के गोल के कारण मुंबई सिटी ने एटीके मोहन बगान को 2-1 से हराकर खिताब जीता था.

कोच लोबेरा ने कहा, "भारतीय खिलाड़ियों के स्तर के कारण हमें जीत मिली क्योंकि टीम में छह भारतीय खिलाड़ी खेल रहे थे. बिपिन ने सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन जब टीम अच्छा कर रही है तो किसी भी खिलाड़ी के लिए उभरना आसान होता है."

Quality of Indian players key to winning trophies: Sergio Lobera
कोच लोबेरा मुंबई सिटी के खिलाड़ियों के साथ

उन्होंने कहा, "ये किसी एक या दो खिलाड़ी की बात नहीं है. टीम में कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने सत्र में काफी मेहनत की है. मौका मिले या नहीं मिले पर खिलाड़ी हमेशा मुस्कुराते रहे और उन्होंने अपने रवैये को सकारात्मक रखा. मैं बहुत खुश हूं क्योंकि टीम में सभी ट्रॉफी जीतने के हकदार थे."

44 वर्षीय लोबेरा ने कहा, "ये सिर्फ कोच की बात नहीं है. ट्रॉफी जीतने के लिए आपको अच्छे खिलाड़ी, स्टाफ और क्लब भी चाहिए. एक सत्र में दो ट्रॉफी जीतना आसान नहीं है. हमने क्लब के साथ इतिहास रचा है."

यह भी पढ़ें- मिताली राज ने रचा इतिहास... बनीं 7000 वनडे रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर

उन्होंने कहा, "शुरुआत से अंत तक ये काफी चुनौतीपूर्ण रहा. हमें बायो बबल में रहना पड़ा, काफी छोटा सत्र था और मैचों के बीच कम समय था. ये मुंबई के लिए ही नहीं अन्य टीमों के लिए भी काफी कठिन था. लेकिन अंत में ट्रॉफी जीतना सुखद रहा क्योंकि सभी ने देखा कि टीम में सभी खिलाड़ियों ने काफी मेहनत की."

लोबेरा का मुंबई के साथ यह पहला सत्र था. लीग चरण में शीर्ष टीम रहने के कारण मुंबई 2022 एएफसी चैंपियंस लीग के ग्रुप चरण के लिए क्वालीफाई कर चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.