दोहा: गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने फिर से बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया जिससे 18वें मिनट के बाद 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहा भारत यहां विश्व कप फुटबॉल क्वालीफाईंग मैच में एशियाई चैंपियन कतर के खिलाफ बड़ी हार से बच गया लेकिन 0—1 की पराजय से वह अंक बांटने में नाकाम रहा.
कतर ने गुरुवार की रात को खेले गये मैच में शुरू से लेकर आखिर तक दबदबा बनाये रखा. उसकी तरफ से अब्देल अजीज ने 33वें मिनट में गोल किया जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ.
इन दोनों टीमों के बीच सितंबर 2019 में पहले चरण का मैच गोलरहित बराबर छूटा था. उस मैच में भी संधू ने शानदार खेल दिखाया था.
भारत को 18वें मिनट से ही 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा. राहुल भेके को बॉक्स के बाहर गेंद पर हाथ लगाने के कारण दूसरा पीला कार्ड मिलने से मैदान छोड़ना पड़ा था. इससे पहले उन्हें नौवें मिनट में पीला कार्ड मिला था.
भारत पहले ही विश्व कप में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो चुका है लेकिन वह एशियाई कप 2023 में जगह बनाने की दौड़ में शामिल है.
इगोर स्टिमक की भारतीय टीम को इस संयुक्त क्वालीफायर में अब दो मैच खेलने हैं. वह सात जून को बांग्लादेश और 15 जून को अफगानिस्तान का सामना करेगा.
ग्रुप में शीर्ष पर चल रहे कतर ने अभी तक कोई मैच नहीं गंवाया है. उसने शुरू से गेंद पर कब्जा बनाये रखा. संधू के लाजवाब प्रदर्शन से भारत बड़ी हार से बच गया. उन्होंने ग्रुप ई के इस मैच में कम से कम नौ बचाव किये.