पेरिस: फीफा ने 2019 और 2020 फीफा क्लब वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए कतर को चुना है.
कतर में 2022 में अगला विश्व कप होना और दोनों टूर्नामेंट एक टेस्ट के रूप में आयोजित कराए जा रहे हैं.
आपको बता दें कतर में खेले जाने वाले क्लब वर्ल्ड कप के दो संस्करणों में सात-सात टीमें हिस्सा लेंगी जबकि 2021 के बाद से टूर्नामेंट में कुल 21 टीमें होंगी.
![2022 फीफा विश्व कप](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3470153_qatar-2022-world-cup.jpg)
फीफा के लिए 2019 और 2020 संस्करण फीफा विश्व कप 2022 से पहले एक महत्वूपर्ण टेस्ट होगा.
विश्व फुटबॉल की नियामक संस्था ने ये भी कहा कि क्लब वर्ल्ड कप दिंसबर में शुरू हो रहा है और 2022 विश्व कप भी इसी दौरान शुरू होगा. इसके जरिए हम मौसम की स्थिति का भी जायजा ले पाएंगे.
कतर की डिलीवरी एंड लेगेसी के सर्वोच्च समिति के महासचिव हसन हल-थावाडी ने कहा,"इसमें कोई संदेह नहीं है कि क्लब वर्ल्ड कप हमारे लिए एक महत्वपूर्ण टेस्ट होगा."
गौरतलब है कि फीफा 2021 में होने वाले क्लब वर्ल्ड कप के लिए चीजों का विश्लेषण करेगी और फिर संभावित मेजबानों को चुनेगी.