कतर: फीफा विश्व कप कतर 2022 के लिए तीसरे स्टेडियम के निर्माण कार्य के पूरा होने की घोषणा कर दी गई है. ये घोषणा सुप्रीम कमेटी फॉर डिलिवरी एंड लेगेसी कतर फाउंडेशन ने की है. इस फाउंडेशन के मुताबिक ये स्टेडियम एजुकेशन सिटी में है और इसे निर्धारित समय पर बना लिया गया है.
![Qatar stadium](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/fifatyu1591441375748-98_0606email_1591441386_455.jpg)
इसी के साथ 2022 फुटबॉल विश्व कप की तैयारियों को लेकर फैंस उत्साहित नजर आ रहे हैं. बता दें कि एजुकेशन सिटी में बनाए गए इस स्टेडियम को कतर 2022 के लिए बनने वाले स्टेडियमों में तीसरा स्थान दिया गया है, जिसका काम पूरा किया जा चुका है. मतलब ये स्टेडियम पूरी तरह से फीफा विश्वकप की मेजबानी के लिए तैयार है.
इससे पहले 2017 में खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम और 2019 में अल जानोब स्टेडियम का काम पूरा कर लिया गया था.
एजुकेशन सिटी स्थित इस स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा होने को लेकर 15 जून को एक समारोह आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम को लाइव किया जाएगा और कोविड-19 के दौरान इसके निर्माण में योगदान देने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स के योगदान को याद किया जाएगा.
इस कार्यक्रम में कोविड-19 के बाद फुटबॉल के भविष्य, मानसिक स्वास्थ्य तथा फैन एक्सपीरिएंस पर भी चर्चा होगी.
बता दें कि 2022 में होने वाला फीफी विश्व कप कतर में होगा. ये पहला मौका है जब कोई एशियाई देश अकेले इसकी मेजबानी करेगा.
इस विश्वकप की मेजबानी के लिए कतर ने कई खास योजनांए बनाई थी हालांकि कोविड -19 जैसी विश्व महामारी के चलते स्टेडियम्स के निर्माण कार्य पर काफी प्रभाव पड़ा था लकिन काम को तेजी से किया गया जिसके चलते तीसरे स्टेडियम का निर्माण कार्य अब समाप्त हो गया है.