ETV Bharat / sports

I-League: चेन्नई सिटी एफसी के खिलाफ होगी पंजाब एफसी की कड़ी परीक्षा

आई-लीग की अंकतालिका में पंजाब एफसी अभी सात मैचों में 11 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है. वहीं, चेन्नई सिटी एफसी नौ अंक के साथ छठे स्थान पर है.

I-League
I-League
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 6:37 PM IST

कल्याणी: लगातार दो जीत से आत्मविश्वास से ओतप्रोत पंजाब एफसी को आई-लीग फुटबॉल मैच में शनिवार को यहां चेन्नई सिटी एफसी से कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है. पंजाब एफसी अभी सात मैचों में 11 अंक लेकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है.

पहले चरण के उसके केवल तीन मैच बचे हुए हैं और ऐसे में पंजाब के मुख्य कोच कर्टिस फ्लेमिंग अपनी टीम को अधिक से अधिक मैच जीतने के लिए प्रेरित करेंगे ताकि तालिका में उसकी स्थिति मजबूत बनी रहे.

फ्लेमिंग ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, "टीम का मनोबल ऊंचा है. हम अच्छी स्थिति में हैं और हमने लगातार दो मैच जीते हैं. हमें आत्ममुग्धता से बचना होगा."

ISL : बेंगलुरू एफसी ने मार्को पेजायौली को मुख्य कोच नियुक्त किया

चेन्नई सिटी एफसी ने पिछले मैच में नेरोका एफसी को हराकर जीत की राह पकड़ी. उसके अभी नौ अंक हैं और वह छठे स्थान पर है. उसे पंजाब से एक मैच अधिक खेलना है लेकिन टूर्नामेंट के इस चरण में वह अंक गंवाने की स्थिति में नहीं है. टीम पंजाब के खिलाफ तीन अंक हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी.

चेन्नई के मुख्य कोच सत्यसागर ने कहा, "हम नेरोका एफसी पर मिली जीत के बाद लय बरकरार रखना चाहते हैं. हमें अपने पिछले मैच के बाद विश्राम का अच्छा मौका मिला है. खिलाड़ी पंजाब के खिलाफ सकारात्मक परिणाम हासिल करने के लिए तैयार हैं."

कल्याणी: लगातार दो जीत से आत्मविश्वास से ओतप्रोत पंजाब एफसी को आई-लीग फुटबॉल मैच में शनिवार को यहां चेन्नई सिटी एफसी से कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है. पंजाब एफसी अभी सात मैचों में 11 अंक लेकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है.

पहले चरण के उसके केवल तीन मैच बचे हुए हैं और ऐसे में पंजाब के मुख्य कोच कर्टिस फ्लेमिंग अपनी टीम को अधिक से अधिक मैच जीतने के लिए प्रेरित करेंगे ताकि तालिका में उसकी स्थिति मजबूत बनी रहे.

फ्लेमिंग ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, "टीम का मनोबल ऊंचा है. हम अच्छी स्थिति में हैं और हमने लगातार दो मैच जीते हैं. हमें आत्ममुग्धता से बचना होगा."

ISL : बेंगलुरू एफसी ने मार्को पेजायौली को मुख्य कोच नियुक्त किया

चेन्नई सिटी एफसी ने पिछले मैच में नेरोका एफसी को हराकर जीत की राह पकड़ी. उसके अभी नौ अंक हैं और वह छठे स्थान पर है. उसे पंजाब से एक मैच अधिक खेलना है लेकिन टूर्नामेंट के इस चरण में वह अंक गंवाने की स्थिति में नहीं है. टीम पंजाब के खिलाफ तीन अंक हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी.

चेन्नई के मुख्य कोच सत्यसागर ने कहा, "हम नेरोका एफसी पर मिली जीत के बाद लय बरकरार रखना चाहते हैं. हमें अपने पिछले मैच के बाद विश्राम का अच्छा मौका मिला है. खिलाड़ी पंजाब के खिलाफ सकारात्मक परिणाम हासिल करने के लिए तैयार हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.