नई दिल्ली : राउंड ग्लास पंजाब फुटबॉल क्लब के कोच कर्टिस फ्लेमिंग ने कहा है कि वह अगले साल जनवरी में शुरू रही आई-लीग के में अच्छी प्रतिस्पधा करना चाहते हैं. आयरलैंड के पूर्व खिलाड़ी ने आई-लीग की आधिकारिक वेबसाइट से कहा, "यह हमारा पदार्पण सीजन है, एक बार हमारी आई-लीग का सफर शुरू होगा तो हम प्रतिस्पर्धी फुटबॉल खेलना चाहेंगे."
उन्होंने कहा, "मैं ऐसे देश से आया हूं जहां की आबादी काफी कम है. जैसा मैंने सुना है, पंजाब का फुटबॉल का अच्छा इतिहास है. वह इस खेल को लेकर काफी जुनूनी हैं. हमें 3 करोड़ पंजाब वासियों का समर्थन चाहिए."
पूर्व आई-लीग विजेता ब्रिकमजीत सिंह ने कहा कि वह अपने पेशेवर करियर में पहली बार पंजाब का प्रतिनिधित्व करने को तैयार हैं.
यह भी पढ़ें-भारतीय हॉकी टीम के लिए भरोसेमंद खिलाड़ी बनना चाहते हैं शमशेर सिंह
उन्होंने कहा, "पंजाबी क्लब के साथ अपने करियर में पहली बार खेलना मेरे लिए बड़ा मौका है. आप काफी सारे पंजाबी फुटबॉलरों को दूसरे क्लबों के लिए खेलते हुए देख सकते हैं. मैं इस बार इस क्लब के साथ करार कर खुश हूं."