पेरिस: पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने बार्सीलोना को 1-1 से ड्रॉ पर रोककर चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.
राउंड आफ 16 का पहले चरण का मुकाबला 4-1 से जीतने वाले पीएसजी ने कुल स्कोर के आधार पर 5-2 से जीत दर्ज की.
पीएसजी की ओर से कैंप नाउ में हैट्रिक लगाने वाले काइलान एमबापे ने बुधवार को 31वें मिनट में पेनल्टी पर गोल दागा.
-
Full Time #PSGBarça pic.twitter.com/fGqYvLLgzV
— FC Barcelona (@FCBarcelona) March 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Full Time #PSGBarça pic.twitter.com/fGqYvLLgzV
— FC Barcelona (@FCBarcelona) March 10, 2021Full Time #PSGBarça pic.twitter.com/fGqYvLLgzV
— FC Barcelona (@FCBarcelona) March 10, 2021
बार्सीलोना की ओर से लियोनल मेसी ने 37वें मिनट में गोल करके टीम को बराबरी दिलाई.
चैंपियंस लीग : सेविला को हराकर डॉर्टमंड क्वार्टर फाइनल में पहुंचा
वर्ष 2005 से यह पहला मौका है जब मेसी और उनके चिर प्रतिद्वंद्वी क्रिस्टियानो रोनाल्डो में से किसी की भी टीम चैंपियन्स लीग के अंतिम आठ में नहीं पहुंची. रोनाल्डो की यूवेंटस भी मंगलवार को टूर्नामेंट से बाहर हो गई.