नई दिल्ली : भारतीय महिला टीम की फुटबॉल खिलाड़ी इंदुमति का कहना है कि हाल ही में तुर्की दौरे में अच्छी टीमों के खिलाफ खेलने से टीम को काफी अनुभव मिला है. 26 वर्षीय इंदुमति ने अबतक 34 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं और 12 गोल किए हैं. पिछले साल कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में उन्होंने तमिलनाडु पुलिस की वर्दी में अपना फर्ज पूरा किया था.
इंदुमति ने कहा, "मुझे इस बात की खुशी है कि कोरोना महामारी के दौरान भी हमने कई महीनों तक सुरक्षित रहकर ट्रेनिंग की. इससे हमें काफी मदद मिली है."
महिला टीम ने फरवरी में तुर्की में सर्बिया, रूस और यूक्रेन के खिलाफ दोस्ताना मुकाबले खेले थे और 2022 एएफसी महिला एशिया कप के लिए अपनी तैयारियां शुरू की थी.
इंदुमति ने कहा, "हमें तुर्की में तीन अच्छे मुकाबले खेलने का अवसर मिला. हमने तीनों मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और ऐसे बेहतर टीमों के खिलाफ खेलने से हमें काफी अनुभव मिला. हमारी टीम में काफी युवा और ऊर्जावान खिलाड़ी हैं."
उन्होंने कहा, "दो मैचों के लिए भारतीय टीम की कप्तानी करना मेरे लिए गर्व का क्षण है. संगीता बासफोर ने तुर्की में तीन मैचों में कप्तानी की थी और उन्होंने काफी बेहतर काम किया था तथा युवाओं का मार्गदर्शन किया था."
इंदुमति ने कहा, "यह आसान काम नहीं है लेकिन मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी. मैं सभी को प्रेरित करूंगी जिससे सभी खिलाड़ी एक टीम के रूप में आगे बढ़ें."
यह भी पढ़ें- सबसे बड़े शो के बीच नहीं होना चाहिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट... IPL पर बोले पीटरसन
भारतीय महिला टीम को उज्बेकिस्तान और बेलारूस के खिलाफ पांच और आठ अप्रैल को मुकाबला खेलना है.