ETV Bharat / sports

प्रीमियर लीग : ब्राइटन ने हॉटस्पर को 1-0 से हराया - Tottenham Hotspur vs Brighton

एक मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार रात खेले गए इस मुकाबले में ब्राइटन के लिए टूसार्ड ने यह गोल 17वें मिनट में किया. टूसार्ड ने इससे पहले अपने क्लब के लिए पिछला गोल सीजन के पहले दिन चेल्सी के खिलाफ किया था.

Premier league : Tottenham Hotspur vs Brighton
Premier league : Tottenham Hotspur vs Brighton
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 9:09 AM IST

लंदन : लिओंद्रो टूसार्ड के एकमात्र विजयी गोल के सहारे ब्राइटन ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में खेले गए मुकाबले में टॉटेनहम हॉटस्पर को 1-0 से हरा दिया.

एक मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार रात खेले गए इस मुकाबले में ब्राइटन के लिए टूसार्ड ने यह गोल 17वें मिनट में किया. टूसार्ड ने इससे पहले अपने क्लब के लिए पिछला गोल सीजन के पहले दिन चेल्सी के खिलाफ किया था.

Premier league : Tottenham Hotspur vs Brighton
मैच के दौरान ब्राइटन और हॉटस्पर के खिलाड़ी

इस जीत के बाद भी ब्राइटन 17 मैचों में 21 अंकों के साथ 21वें नंबर पर है. टॉटेनहम हॉटस्पर 20 मैचों में 33 अंकों के साथ छठे नंबर पर है.

दूसरी ओर इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) क्लब चेल्सी ने अपने नए मुख्य कोच थॉमस टूचेल के मार्गदर्शन में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है.

चेल्सी ने लीग के एक मुकाबले में बर्नले को 2-0 से हरा दिया. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार रात खेले गए इस मुकाबले में चेल्सी के लिए सेसर एजपिलिकुएटा और मार्कोस एलोंसो ने गोल दागे. एजपिलिकुएटा ने 40वें मिनट में जबकि एलोंसो ने 84वें मिनट में गोल किया.

अपने नए मुख्य कोच टूचेल के मार्गदर्शन में चेल्सी की ये लगातार दूसरी क्लीन शीट है. टीम ने इससे पहले वोल्वस को गोलरहित ड्रॉ पर रोका था. इस जीत के बाद चेल्सी तीन स्थानों की लंबी छलांग लगाकर सातवें स्थान पर पहुंच गई है. बर्नले 15वें स्थान पर बरकरार है.

टुचेल को बीते मंगलवार को क्लब का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था. क्लब प्रबंधन ने पूर्व दिग्गज फ्रैंक लैम्पार्ड को बर्खास्त करते हुए टुचेल की नियुक्ति की घोषणा की थी.

लंदन : लिओंद्रो टूसार्ड के एकमात्र विजयी गोल के सहारे ब्राइटन ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में खेले गए मुकाबले में टॉटेनहम हॉटस्पर को 1-0 से हरा दिया.

एक मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार रात खेले गए इस मुकाबले में ब्राइटन के लिए टूसार्ड ने यह गोल 17वें मिनट में किया. टूसार्ड ने इससे पहले अपने क्लब के लिए पिछला गोल सीजन के पहले दिन चेल्सी के खिलाफ किया था.

Premier league : Tottenham Hotspur vs Brighton
मैच के दौरान ब्राइटन और हॉटस्पर के खिलाड़ी

इस जीत के बाद भी ब्राइटन 17 मैचों में 21 अंकों के साथ 21वें नंबर पर है. टॉटेनहम हॉटस्पर 20 मैचों में 33 अंकों के साथ छठे नंबर पर है.

दूसरी ओर इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) क्लब चेल्सी ने अपने नए मुख्य कोच थॉमस टूचेल के मार्गदर्शन में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है.

चेल्सी ने लीग के एक मुकाबले में बर्नले को 2-0 से हरा दिया. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार रात खेले गए इस मुकाबले में चेल्सी के लिए सेसर एजपिलिकुएटा और मार्कोस एलोंसो ने गोल दागे. एजपिलिकुएटा ने 40वें मिनट में जबकि एलोंसो ने 84वें मिनट में गोल किया.

अपने नए मुख्य कोच टूचेल के मार्गदर्शन में चेल्सी की ये लगातार दूसरी क्लीन शीट है. टीम ने इससे पहले वोल्वस को गोलरहित ड्रॉ पर रोका था. इस जीत के बाद चेल्सी तीन स्थानों की लंबी छलांग लगाकर सातवें स्थान पर पहुंच गई है. बर्नले 15वें स्थान पर बरकरार है.

टुचेल को बीते मंगलवार को क्लब का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था. क्लब प्रबंधन ने पूर्व दिग्गज फ्रैंक लैम्पार्ड को बर्खास्त करते हुए टुचेल की नियुक्ति की घोषणा की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.