न्यूकैसल: इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में बुधवार को मेजबान न्यूकैसल यूनाइटेड और मौजूदा चैम्पियन लिवरपूल के बीच खेला गया मुकाबला गोलरहित ड्रॉ पर जाकर समाप्त हुआ. लिवरपूल की टीम पहली बार इस सीजन में किसी मैच में कोई भी गोल नहीं दाग पाई है. एक रिपोर्ट के अनुसार, गोलरहित ड्रॉ के बाद लिवरपूल की टीम ने 16 मैचों में 33 अंकों के साथ साल का समापन किया है. वहीं, मैनचेस्टर युनाइटेड की टीम के 15 मैचों से 30 अंक हैं और वह लिवपूल से मात्र तीन अंक ही पीछे है.
-
2020 ends with the points shared 🤝#NEWLIV pic.twitter.com/cjJ8cQiAf5
— Premier League (@premierleague) December 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">2020 ends with the points shared 🤝#NEWLIV pic.twitter.com/cjJ8cQiAf5
— Premier League (@premierleague) December 30, 20202020 ends with the points shared 🤝#NEWLIV pic.twitter.com/cjJ8cQiAf5
— Premier League (@premierleague) December 30, 2020
कोच जुर्गेन क्लॉप की टीम को लगातार दूसरे मुकाबले में ड्रॉ खेलना पड़ा है. यहां सेंट जोंस पार्क में खेले गए मुकाबले के पहले हाफ में लिवरपूल की टीम के स्टार मोहम्मद सालाह दो बार गोल करने का मौका गंवा बैठे.
भारत के हॉकी खिलाड़ी माइकल किंडो का निधन, विश्व कप जीतने वाली टीम का रहे थे हिस्सा
वहीं, न्यूकैसल युनाइटेड की टीम के फेबियन सोचर ने भी अंत में सादियो माने को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया.
मौजूदा चैम्पियन ने इस सीजन में आठ घरेलू मैचों में सात जीते हैं, लेकिन घर से बाहर आठ मैचों में वह केवल दो ही मैच जीत पाया है. न्यूकैसल ने अक्टूबर 2017 के बाद से पहली बार लिवरपूल को अंक बांटने पर मजबूर किया है.