ETV Bharat / sports

प्रीमियर लीग: मैनचेस्टर युनाइटेड, लिसेस्टर और आर्सेनल को मिली जीत - वेस्ट हैम

क्रैग डॉसन के आत्मघाती गोल के सहारे मैनचेस्टर युनाइटेड ने घर में खेले गए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मुकाबले में वेस्ट हैम को 1-0 से हरा दिया.

Man United
Man United
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 4:05 PM IST

लंदन: रविवार रात खेले गए इस मुकाबले में मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए आत्मघाती गोल डॉसन ने 53वें मिनट में किया. एक अन्य मैच में केलेची इहीनाचो के हैट्रिक की बदौलत लिसेस्टर सिटी ने शेफील्ड युनाइटेड को 5-0 से हरा दिया. केलेची के अलावा पेरेज ने 64वें और एम्पेदु ने 80वें मिनट में आत्मघाती गोल किया.

लीग के तीसरे मुकाबले में चेल्सी और लीडस को गोलरहित ड्रॉ खेलना पड़ा। नए कोच थॉमस टूचेल के मार्गदर्शन में चेल्सी के नाम पिछले 12 मैचों में 10 क्लीन शीट है.

ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: मैंने थाईलैंड ओपन में अपनी गलतियों से सीखा है, खुश हूं कि दमदार वापसी कर सकी - पीवी सिंधु

वहीं, नॉर्थ लंदन डर्बी में खेले गए मुकाबले में आर्सेनल ने टॉटेनहम हॉटस्पर को 2-1 से जबकि ब्राइटन ने फुल्हम को 2-1 से मात दी.

लंदन: रविवार रात खेले गए इस मुकाबले में मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए आत्मघाती गोल डॉसन ने 53वें मिनट में किया. एक अन्य मैच में केलेची इहीनाचो के हैट्रिक की बदौलत लिसेस्टर सिटी ने शेफील्ड युनाइटेड को 5-0 से हरा दिया. केलेची के अलावा पेरेज ने 64वें और एम्पेदु ने 80वें मिनट में आत्मघाती गोल किया.

लीग के तीसरे मुकाबले में चेल्सी और लीडस को गोलरहित ड्रॉ खेलना पड़ा। नए कोच थॉमस टूचेल के मार्गदर्शन में चेल्सी के नाम पिछले 12 मैचों में 10 क्लीन शीट है.

ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: मैंने थाईलैंड ओपन में अपनी गलतियों से सीखा है, खुश हूं कि दमदार वापसी कर सकी - पीवी सिंधु

वहीं, नॉर्थ लंदन डर्बी में खेले गए मुकाबले में आर्सेनल ने टॉटेनहम हॉटस्पर को 2-1 से जबकि ब्राइटन ने फुल्हम को 2-1 से मात दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.