मैनचेस्टर: जैमी वेर्डी के शानदार हैट्रिक के दम पर लिस्टर सिटी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग के 2020-2021 सीजन के मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी को 5-2 से हरा दिया. एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार, मैनचेस्टर सिटी को फरवरी 2003 के बाद से पहली बार घर में 5 गोलों से हार का सामना करना पड़ा है.
मैनचेस्टर सिटी के लिए रियाद मेहरेज ने चौथे मिनट में ही गोल करके टीम का खाता खोल दिया.
लेकिन लिस्टर सिटी के वेर्डी ने 37वें मिनट में पेनाल्टी पर, 53वें मिनट और 58वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल करके अपनी हैट्रिक पूरी की और टीम को 3-1 से आगे कर दिया.
लिस्टर ने फिर 77वें मिनट में मेडिसन के और 88वें मिनट में तिलेमासं के गोल की मदद से जीत अपने नाम कर ली. मेडिसन का जनवरी के बाद से ये पहला गोल है. मैनचेस्टर के लिए एके ने 84वें मिनट में टीम का दूसरा गोल किया.
मैनचेस्टर सिटी को अपना अगला मुकाबला बुधवार को काराबाओ कप में बर्नले के खिलाफ खेलना है जबकि लिस्टर सिटी को अपना अगला मैच रविवार को प्रीमियर लीग में वेस्ट हैम के खिलफ खेलना है.