ETV Bharat / sports

प्रीमियर लीग : फुल्हम को हराकर मैनचेस्टर सिटी का शीर्ष स्थान पर कब्जा - ईपीएल

इंग्लिश प्रीमियर लीग चैम्पियन (ईपीएल) के मौजूदा सीजन में डिफेंडिंग चैंपियन मैनचेस्टर सिटी ने 31वें दौर के मुकाबले में फुल्हम को 2-0 से मात देकर तालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया है.

Premier League: Manchester City beats Fulham to gain top position
author img

By

Published : Mar 31, 2019, 2:52 PM IST

लंदन: मौजूदा इंग्लिश प्रीमियर लीग चैम्पियन (ईपीएल) मैनचेस्टर सिटी ने शनिवार को यहां 31वें दौर के मुकाबले में फुल्हम को 2-0 से मात देकर तालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया है. इस अहम जीत के बाद सिटी के 77 अंक हो गए हैं जबकि दूसरे पायदान पर काबिज लिवरपूल के 76 अंक हैं.

फुल्हम के खिलाफ क्रेवन कॉटेज में खेले गए मैच में सिटी ने शुरू से ही अपना दबदबा बनाए रखा और मेजबान टीम की गलतियों का लागातार फायदा उठाया.

Premier League: Manchester City beats Fulham to gain top position
Tweet

मैच के पांचवें मिनट में ही फुल्हम के खिलाड़ी ने अपने 18 गज के बॉक्स के पास गेंद पर से नियंत्रण खो दिया. पुर्तगाल के फारवर्ड बर्नाडो सिल्वा ने इस मौके को जाया नहीं किया और 20 गज की दूरी से गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी.

पहला हाफ समाप्त होने से पहले सिटी अपनी बढ़त को दोगुना करने में कामयाब रही. दमदार फॉर्म में चल रहे स्ट्राइकर सर्जियो अगुएरो ने 27वें मिनट में मौके का लाभ उठाया और गोल करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया.

सिटी ने दूसरे हाफ में भी अपना दबदबा बनाए रखा. हालांकि, वे गोल करने में कामयाब नहीं हो पाए, लेकिन मौजूदा चैम्पियन की इस जीत ने लिवरपूल पर दबाव बढ़ा दिया है.

लंदन: मौजूदा इंग्लिश प्रीमियर लीग चैम्पियन (ईपीएल) मैनचेस्टर सिटी ने शनिवार को यहां 31वें दौर के मुकाबले में फुल्हम को 2-0 से मात देकर तालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया है. इस अहम जीत के बाद सिटी के 77 अंक हो गए हैं जबकि दूसरे पायदान पर काबिज लिवरपूल के 76 अंक हैं.

फुल्हम के खिलाफ क्रेवन कॉटेज में खेले गए मैच में सिटी ने शुरू से ही अपना दबदबा बनाए रखा और मेजबान टीम की गलतियों का लागातार फायदा उठाया.

Premier League: Manchester City beats Fulham to gain top position
Tweet

मैच के पांचवें मिनट में ही फुल्हम के खिलाड़ी ने अपने 18 गज के बॉक्स के पास गेंद पर से नियंत्रण खो दिया. पुर्तगाल के फारवर्ड बर्नाडो सिल्वा ने इस मौके को जाया नहीं किया और 20 गज की दूरी से गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी.

पहला हाफ समाप्त होने से पहले सिटी अपनी बढ़त को दोगुना करने में कामयाब रही. दमदार फॉर्म में चल रहे स्ट्राइकर सर्जियो अगुएरो ने 27वें मिनट में मौके का लाभ उठाया और गोल करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया.

सिटी ने दूसरे हाफ में भी अपना दबदबा बनाए रखा. हालांकि, वे गोल करने में कामयाब नहीं हो पाए, लेकिन मौजूदा चैम्पियन की इस जीत ने लिवरपूल पर दबाव बढ़ा दिया है.

Intro:Body:

लंदन: मौजूदा इंग्लिश प्रीमियर लीग चैम्पियन (ईपीएल) मैनचेस्टर सिटी ने शनिवार को यहां 31वें दौर के मुकाबले में फुल्हम को 2-0 से मात देकर तालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया है. इस अहम जीत के बाद सिटी के 77 अंक हो गए हैं जबकि दूसरे पायदान पर काबिज लिवरपूल के 76 अंक हैं.



फुल्हम के खिलाफ क्रेवन कॉटेज में खेले गए मैच में सिटी ने शुरू से ही अपना दबदबा बनाए रखा और मेजबान टीम की गलतियों का लागातार फायदा उठाया.



मैच के पांचवें मिनट में ही फुल्हम के खिलाड़ी ने अपने 18 गज के बॉक्स के पास गेंद पर से नियंत्रण खो दिया. पुर्तगाल के फारवर्ड बर्नाडो सिल्वा ने इस मौके को जाया नहीं किया और 20 गज की दूरी से गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी.



पहला हाफ समाप्त होने से पहले सिटी अपनी बढ़त को दोगुना करने में कामयाब रही. दमदार फॉर्म में चल रहे स्ट्राइकर सर्जियो अगुएरो ने 27वें मिनट में मौके का लाभ उठाया और गोल करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया.



सिटी ने दूसरे हाफ में भी अपना दबदबा बनाए रखा. हालांकि, वे गोल करने में कामयाब नहीं हो पाए, लेकिन मौजूदा चैम्पियन की इस जीत ने लिवरपूल पर दबाव बढ़ा दिया है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.