ETV Bharat / sports

प्रीमियर लीग में 1195 खिलाड़ियों, स्टाफ का हुआ कोविड-19 टेस्ट, जानिए रिपोर्ट

इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में छठे राउंड में किए गए कोविड-19 टेस्ट में एक भी मामला पॉजिटिव नहीं आया है.

Premier League
Premier League
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 6:15 PM IST

लंदन : ईपीएल ने शनिवार को घोषणा की कि 20 क्लबों के जुड़े 1195 खिलाड़ियों और स्टाफ का कोविड-19 के लिए किए गुरुवार और शुक्रवार को छठे दौर का परीक्षण किया गया जिसमें किसी को भी पॉजीटिव नहीं पाया गया. लीग ने बताया कि पहले पांच राउंड में करीब 5079 टेस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें 13 केस पॉजिटिव पाए गए थे.

Premier League
इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल)

कोरोनावायरस महामारी के कारण प्रीमियर लीग मार्च से ही स्थगित हुई पड़ी हुई है और अब 17 जून से फिर से इसकी शुरुआत होने जा रही है. पहला मैच एस्टन विला और शेफील्ड युनाइटेड के बीच तथा दूसरा मैच मैनचेस्टर सिटी तथा आर्सेनल के बीच खेला जाएगा.

लीग की अंकतालिका में टॉप पर चल रही लिवरपूल की टीम इस समय 25 अंकों का फासला बनाए हुई है. टीम 30 साल बाद खिताब जीतने की दौड़ में सबसे आगे चल रही है.

सीजन फिर से बहाल होने के बाद लिवरपूल को अपना पहला मुकाबला 21 जून को एवर्टन के खिलाफ खेलना है. इसके बाद वह 24 जून को एनफील्ड में क्रिस्टल पैलेस की मेजबानी करेगी और दो जुलाई को मैनचेस्टर सिटी से भिड़ेगी.

liverpool
लिवरपूल

मैनचेस्टर यूनाईटेड, चेल्सी और आर्सनल उन क्लबों में शामिल हैं जिन्होंने अभ्यास मैचों का आयोजन करके इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की वापसी के लिए अपनी तैयारियों को नए अंजाम तक पहुंचाया. कोरोना वायरस के कारण 100 दिन तक निलंबित रहने के बाद प्रीमियर लीग 17 जून से शुरू होगी और क्लब इससे पहले खिलाड़ियों की फिटनेस और उन्हें दर्शकों के बिना खेलने के लिए अभ्यस्त बनाने पर काम कर रहे हैं.

लंदन : ईपीएल ने शनिवार को घोषणा की कि 20 क्लबों के जुड़े 1195 खिलाड़ियों और स्टाफ का कोविड-19 के लिए किए गुरुवार और शुक्रवार को छठे दौर का परीक्षण किया गया जिसमें किसी को भी पॉजीटिव नहीं पाया गया. लीग ने बताया कि पहले पांच राउंड में करीब 5079 टेस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें 13 केस पॉजिटिव पाए गए थे.

Premier League
इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल)

कोरोनावायरस महामारी के कारण प्रीमियर लीग मार्च से ही स्थगित हुई पड़ी हुई है और अब 17 जून से फिर से इसकी शुरुआत होने जा रही है. पहला मैच एस्टन विला और शेफील्ड युनाइटेड के बीच तथा दूसरा मैच मैनचेस्टर सिटी तथा आर्सेनल के बीच खेला जाएगा.

लीग की अंकतालिका में टॉप पर चल रही लिवरपूल की टीम इस समय 25 अंकों का फासला बनाए हुई है. टीम 30 साल बाद खिताब जीतने की दौड़ में सबसे आगे चल रही है.

सीजन फिर से बहाल होने के बाद लिवरपूल को अपना पहला मुकाबला 21 जून को एवर्टन के खिलाफ खेलना है. इसके बाद वह 24 जून को एनफील्ड में क्रिस्टल पैलेस की मेजबानी करेगी और दो जुलाई को मैनचेस्टर सिटी से भिड़ेगी.

liverpool
लिवरपूल

मैनचेस्टर यूनाईटेड, चेल्सी और आर्सनल उन क्लबों में शामिल हैं जिन्होंने अभ्यास मैचों का आयोजन करके इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की वापसी के लिए अपनी तैयारियों को नए अंजाम तक पहुंचाया. कोरोना वायरस के कारण 100 दिन तक निलंबित रहने के बाद प्रीमियर लीग 17 जून से शुरू होगी और क्लब इससे पहले खिलाड़ियों की फिटनेस और उन्हें दर्शकों के बिना खेलने के लिए अभ्यस्त बनाने पर काम कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.