पणजी : गोवा पुलिस ने चेन्नइयन एफसी के एक अधिकारी के फाइनल मैच के दौरान कथित तौर पर गांजा ले जाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
फातोर्दा पुलिस थाने के प्रभारी कपिल नायक ने कहा है कि चेन्नइयन टीम के आधिकारिक फोटोग्राफर और सोशल मीडिया हैंडलर भूषण बगाडिया को शनिवार की रात गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 24 ग्राम गांजा मिला है. उन्हें बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया.
जेवियर हर्नाडीज के बेहतरीन दो गोलों के दम पर एटीके ने ISL के छठे सीजन के फाइनल में दो बार की चैंपियन चेन्नइयन एफसी को 3-1 से हराकर रिकॉर्ड तीसरी बार खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. एटीके इससे पहले, 2014 और 2016 में ISL चैंपियन रह चुका है.
कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए बंद दरवाजों के बीच बिना दर्शकों के खेले गए इस फाइनल मैच में एटीके लिए जेवियर हर्नाडीज ने 10वें और 93वें तथा इदु गार्सिया ने 48वें मिनट में गोल किया. चेन्नइयन के लिए नेरीजुस वाल्सकिस ने 69वें मिनट में गोल किया.
यह भी पढ़ें- ISL-6 FINAL : चेन्नइयन को हराकर ATK तीसरी बार बना चैंपियन
ट्विटर पर फैंस के बीच छाया रहा आईएसएल फाइनल
मैच कोरोनावायरस के कारण बंद दरवाजों के बीच शनिवार को गोवा के खाली फातोर्दा स्टेडियम में खेला गया, लेकिन फाइनल को लेकर फैंस के बीच उत्साह में कोई कमी नहीं आई और उन्होंने पटाखों तथा कन्फेटी के साथ ट्विटर पर ट्रॉफी का जश्न मनाया.
ट्विटर ने एक बयान में कहा,"हीरो आईएसएल का फाइनल बेशक बंद दरवाजों के बीच खेला गया, लेकिन ट्विटर ने ये सुनिश्वित किया कि फैंस ट्वीट कन्फेटी के जरिए ट्विटर इसका जश्न मनाए और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाए. विजेता टीम को ट्रॉफी देने के साथ ही भारतीय खेल में यह पहली लीग बन गई, जिसने ट्विटर के सहयोग से ट्रॉफी जीतने का जश्न मनाया."