ETV Bharat / sports

मैं वास्तव में खुश हूं कि मैं एटीके के लिए ट्रॉफी जीत सका : प्रीतम - एटीके

ISL का खिताब तीन बार जीतने वाले इकलौती टीम के भारतीय डिफेंडर प्रीतम कोटल ने रविवार को कहा कि वो राहत महसूस कर रहे हैं. कोटल ने ये भी कहा कि टीम में एक वरिष्ठ खिलाड़ी के रूप में ये उनकी जिम्मेदारी थी कि बंद दरवाजों के बीच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच के दौरान खिलाड़ियों को प्रेरित करें.

Pritam Kotal, ISL
Pritam Kotal
author img

By

Published : Mar 15, 2020, 3:16 PM IST

फातोर्दा (गोवा) : जेवियर हनार्डीज के बेहतरीन दो गोलों के दम पर एटीके ने शनिवार को यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के फाइनल में दो बार की चैंपियन चेन्नइयन एफसी को 3-1 से हराकर रिकॉर्ड तीसरी बार खिताब जीतकर इतिहास रच दिया.

Pritam Kotal, ISL
एटीके ने ISL के छठे सीजन के फाइनल में दो बार की चैंपियन चेन्नइयन एफसी को हराया

पिछले दो सत्र मेरे लिए बहुत कठिन थे

कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए बंद दरवाजों के बीच बिना दर्शकों के खेले गए इस फाइनल मैच में एटीके लिए जेवियर हनार्डीज ने 10वें और 93वें तथा इदु गार्सिया ने 48वें मिनट में गोल किया.

Pritam Kotal, ISL
भारतीय डिफेंडर प्रीतम कोटल

2016 में एटीके के साथ ट्रॉफी जीतने वाले कोटाल ने कहा, "पिछले दो सत्र मेरे लिए बहुत कठिन थे. जब मुझे एटीके में लिया गया तो मेरी ऊपर जिम्मेदारी थी. मैं वास्तव में खुश हूं कि मैं एटीके के लिए ट्रॉफी जीत सका." एंटोनियो हैबस ने इस बार एटीके को खिताब दिलाया. वो आईएसएल में दो ट्रॉफी जीतने वाले एकमात्र कोच बन गए हैं. स्पेनियन ने 2014 के उद्घाटन सत्र में इसे जीता था.

ISL-6 FINAL : चेन्नइयन को हराकर ATK तीसरी बार बना चैंपियन

"चैंपियन बनकर बहुत अच्छा लगा और खाली स्टेडियम के सामने ये एक महत्वपूर्ण जीत है. हमारी एकमात्र प्रेरणा चैंपियन बनना था. हर कोई उस ट्रॉफी को चाहता था और हम दोनों हिस्सों में मैच पर हावी थे.

एंटोनियो हबास ने कहा

दो बार एटीके को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का खिताब जिताने वाले पहले कोच बने एंटोनियो हबास ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमें मैदान पर दर्शकों जैसा माहौल बनाना था. आपका ध्यान और प्रेरणा अलग है और आपको कुछ अलग की जरूरत होती है लेकिन कारण साफ है कि कोरोनावायरस के कारण ऐसी स्थिति में आपको उनका सपोर्ट करना होता है."

फातोर्दा (गोवा) : जेवियर हनार्डीज के बेहतरीन दो गोलों के दम पर एटीके ने शनिवार को यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के फाइनल में दो बार की चैंपियन चेन्नइयन एफसी को 3-1 से हराकर रिकॉर्ड तीसरी बार खिताब जीतकर इतिहास रच दिया.

Pritam Kotal, ISL
एटीके ने ISL के छठे सीजन के फाइनल में दो बार की चैंपियन चेन्नइयन एफसी को हराया

पिछले दो सत्र मेरे लिए बहुत कठिन थे

कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए बंद दरवाजों के बीच बिना दर्शकों के खेले गए इस फाइनल मैच में एटीके लिए जेवियर हनार्डीज ने 10वें और 93वें तथा इदु गार्सिया ने 48वें मिनट में गोल किया.

Pritam Kotal, ISL
भारतीय डिफेंडर प्रीतम कोटल

2016 में एटीके के साथ ट्रॉफी जीतने वाले कोटाल ने कहा, "पिछले दो सत्र मेरे लिए बहुत कठिन थे. जब मुझे एटीके में लिया गया तो मेरी ऊपर जिम्मेदारी थी. मैं वास्तव में खुश हूं कि मैं एटीके के लिए ट्रॉफी जीत सका." एंटोनियो हैबस ने इस बार एटीके को खिताब दिलाया. वो आईएसएल में दो ट्रॉफी जीतने वाले एकमात्र कोच बन गए हैं. स्पेनियन ने 2014 के उद्घाटन सत्र में इसे जीता था.

ISL-6 FINAL : चेन्नइयन को हराकर ATK तीसरी बार बना चैंपियन

"चैंपियन बनकर बहुत अच्छा लगा और खाली स्टेडियम के सामने ये एक महत्वपूर्ण जीत है. हमारी एकमात्र प्रेरणा चैंपियन बनना था. हर कोई उस ट्रॉफी को चाहता था और हम दोनों हिस्सों में मैच पर हावी थे.

एंटोनियो हबास ने कहा

दो बार एटीके को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का खिताब जिताने वाले पहले कोच बने एंटोनियो हबास ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमें मैदान पर दर्शकों जैसा माहौल बनाना था. आपका ध्यान और प्रेरणा अलग है और आपको कुछ अलग की जरूरत होती है लेकिन कारण साफ है कि कोरोनावायरस के कारण ऐसी स्थिति में आपको उनका सपोर्ट करना होता है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.