ETV Bharat / sports

ओमान, यूएई के खिलाफ भारत को नए सिरे से शुरुआत करनी होगी : इगोर स्टीमाक

भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टीमाक ने ओमान के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्वसंध्या पर वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, "एक राष्ट्रीय कोच के रूप में, मेरा मानना है कि किसी भी टूर्नामेंट की शुरुआत नए सिरे से करनी होती है. लेकिन इस मामले में यह मुश्किल हो गया है, हमारे पास पिछले सीजन के दौरान बड़ी रणनीति थी. लेकिन महामारी के कारण सभी रणनीति खत्म हो गई. इसलिए हम ओमान के खिलाफ नए सिरे से शुरुआत करेंगे."

Oman, UAE matches a start from scratch for India: Football coach Stimac
Oman, UAE matches a start from scratch for India: Football coach Stimac
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 8:18 AM IST

दिल्ली: भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टीमाक ने कहा है कि दुबई में गुरुवार को ओमान के खिलाफ होने वाले दोस्ताना मुकाबले और फिर उसके बाद यूएई के खिलाफ होने वाले मुकाबले में टीम को नए सिरे से शुरुआत करनी होगी.

भारतीय फुटबॉल टीम ने अपना पिछला मुकाबला नवंबर 2019 में 2022 फीफा विश्व कप क्वालीफायर्स में खेला था और उस समय स्टीमाक को टीम का कोच बने छह महीने ही हुए थे.

स्टीमाक ने ओमान के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्वसंध्या पर वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, "एक राष्ट्रीय कोच के रूप में, मेरा मानना है कि किसी भी टूर्नामेंट की शुरुआत नए सिरे से करनी होती है. लेकिन इस मामले में यह मुश्किल हो गया है, हमारे पास पिछले सीजन के दौरान बड़ी रणनीति थी. लेकिन महामारी के कारण सभी रणनीति खत्म हो गई. इसलिए हम ओमान के खिलाफ नए सिरे से शुरुआत करेंगे."

ओमान के बाद भारतीय टीम 29 मार्च को यूएई के खिलाफ खेलेगी. दोनों मैच दोस्ताना मुकाबले के रूप में खेले जाएंगे.

यह भी पढ़ें- हार्दिक-नताशा ने रखी क्रुणाल के जन्मदिन के मौके पर पूल पार्टी, देखिए Pics

कोच इगोर स्टीमाक के मार्गदर्शन वाली इस टीम में अधिकतर युवा खिलाड़ी हैं, जिनकी औसत आयु 24 साल से ऊपर और 25 साल से कम है इनमें से 13 खिलाड़ी 25 साल से नीचे के हैं। इन युवाओं के अलावा टीम के पास अनुभी और कप्तान सुनील छेत्री भी थे, लेकिन मेडिकल कारणों के चलते छेत्री अभी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं.

भारत की इस 27 सदस्यीय टीम में 10 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक अपना इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है.

ये पूछे जाने पर कि इन दो मैचों से टीम से आपको क्या उम्मीद है, तो पूर्व क्रोएशियाई सेंटर बैक खिलाड़ी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि टीम खुलकर खेलेगी.

Oman, UAE matches a start from scratch for India: Football coach Stimac
इगोर स्टीमाक

स्टीमाक ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि हमारे खिलाड़ियों को और अधिक अनुभव मिलेगा. हम परिणाम के प्रति जुनूनी नहीं हैं. खिलाड़ियों को खुद को स्वतंत्र महसूस करना है और किसी भी दबाव से मुक्त रहना है. खिलाड़ियों के लिए इन मैचों से अनुभव प्राप्त करना सबसे महत्वपूर्ण बात है."

इस बीच, डिफेंडर संदेश झिंगन ने कहा कि ओमान और यूएई को भी भारत को कड़े प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखना चाहिए.

भारत को सितंबर 2019 में गुवाहाटी में विश्व कप क्वालीफायर में ओमान के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था और झिंगन को लगता है कि उस मैच को भारत को जीतना चाहिए था.

झिंगन ने कहा, " मुझे लगता है कि ओमान और यूएई भी हमें कड़े प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखेंगे। मुझे लगता है कि हम गुवाहाटी में ओमान के खिलाफ जीतने के दावेदार थे. 10-15 साल पहले मुझे नहीं लगता कि ओमान या यूएई हमारे साथ दोस्ताना खेलना चाहते थे। लेकिन चीजें बदल गई हैं."

दिल्ली: भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टीमाक ने कहा है कि दुबई में गुरुवार को ओमान के खिलाफ होने वाले दोस्ताना मुकाबले और फिर उसके बाद यूएई के खिलाफ होने वाले मुकाबले में टीम को नए सिरे से शुरुआत करनी होगी.

भारतीय फुटबॉल टीम ने अपना पिछला मुकाबला नवंबर 2019 में 2022 फीफा विश्व कप क्वालीफायर्स में खेला था और उस समय स्टीमाक को टीम का कोच बने छह महीने ही हुए थे.

स्टीमाक ने ओमान के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्वसंध्या पर वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, "एक राष्ट्रीय कोच के रूप में, मेरा मानना है कि किसी भी टूर्नामेंट की शुरुआत नए सिरे से करनी होती है. लेकिन इस मामले में यह मुश्किल हो गया है, हमारे पास पिछले सीजन के दौरान बड़ी रणनीति थी. लेकिन महामारी के कारण सभी रणनीति खत्म हो गई. इसलिए हम ओमान के खिलाफ नए सिरे से शुरुआत करेंगे."

ओमान के बाद भारतीय टीम 29 मार्च को यूएई के खिलाफ खेलेगी. दोनों मैच दोस्ताना मुकाबले के रूप में खेले जाएंगे.

यह भी पढ़ें- हार्दिक-नताशा ने रखी क्रुणाल के जन्मदिन के मौके पर पूल पार्टी, देखिए Pics

कोच इगोर स्टीमाक के मार्गदर्शन वाली इस टीम में अधिकतर युवा खिलाड़ी हैं, जिनकी औसत आयु 24 साल से ऊपर और 25 साल से कम है इनमें से 13 खिलाड़ी 25 साल से नीचे के हैं। इन युवाओं के अलावा टीम के पास अनुभी और कप्तान सुनील छेत्री भी थे, लेकिन मेडिकल कारणों के चलते छेत्री अभी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं.

भारत की इस 27 सदस्यीय टीम में 10 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक अपना इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है.

ये पूछे जाने पर कि इन दो मैचों से टीम से आपको क्या उम्मीद है, तो पूर्व क्रोएशियाई सेंटर बैक खिलाड़ी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि टीम खुलकर खेलेगी.

Oman, UAE matches a start from scratch for India: Football coach Stimac
इगोर स्टीमाक

स्टीमाक ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि हमारे खिलाड़ियों को और अधिक अनुभव मिलेगा. हम परिणाम के प्रति जुनूनी नहीं हैं. खिलाड़ियों को खुद को स्वतंत्र महसूस करना है और किसी भी दबाव से मुक्त रहना है. खिलाड़ियों के लिए इन मैचों से अनुभव प्राप्त करना सबसे महत्वपूर्ण बात है."

इस बीच, डिफेंडर संदेश झिंगन ने कहा कि ओमान और यूएई को भी भारत को कड़े प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखना चाहिए.

भारत को सितंबर 2019 में गुवाहाटी में विश्व कप क्वालीफायर में ओमान के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था और झिंगन को लगता है कि उस मैच को भारत को जीतना चाहिए था.

झिंगन ने कहा, " मुझे लगता है कि ओमान और यूएई भी हमें कड़े प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखेंगे। मुझे लगता है कि हम गुवाहाटी में ओमान के खिलाफ जीतने के दावेदार थे. 10-15 साल पहले मुझे नहीं लगता कि ओमान या यूएई हमारे साथ दोस्ताना खेलना चाहते थे। लेकिन चीजें बदल गई हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.