मेड्रिड: वेंडी रेनार्ड द्वारा 67वें मिनट में किए गए गोल की मदद से मौजूदा चैम्पियन ओलंपिक्वे लियोन ने फ्रांसीसी क्लब पेरिस सेंट जर्मेन को 1-0 से हराकर महिला चैम्पियंस लीग के फाइनल में जगह बना ली है.
एथलेटिक क्लब बिल्बाओ के सैन मैम्स स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में रेनार्ड ने हेडर के जरिए एक बेहतरीन गोल कर अपनी टीम को यह जीत दिलाई.
लियोन रविवार को वोल्फसबर्ग के खिलाफ लगातार पांचवां खिताब जीतने की कवायद में मैदान पर उतरेगा. फाइनल में लियोन का सामना वूल्फ्सबर्ग से होगा. वोल्फसगर्ब ने मंगलवार को एक अन्य सेमीफाइनल में बार्सिलोना को हराया था.
दोनों टीमों को आखिर में दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा. पीएसजी की ग्रेस गेयोरो को 66वें जबकि लियोन की निकिता पैरिस को 75वें मिनट में दूसरा पीला कार्ड मिलने के बाद मैदान छोड़ना पड़ा था.