ETV Bharat / sports

ISL : ओडिशा एफसी के नए गोलकीपिंग कोच बने रोजेरियो रामोस - ओडिशा एफसी

गोलकीपिंग कोच रोजेरियो रामोस की नियुक्ति पर मुख्य कोच स्टुअर्ट बक्सटर ने कहा, "मैं रामोस का ओडिशा एफसी के परिवार में स्वागत करता हूं. मुझे लगता है कि वह हमारी कोचिंग टीम में अच्छे भागिदार साबित होंगे. उनके पास भारत में काम करने का अनुभव है. उन्होंने सहायक कोच गैरी पेयटन से बात की है."

Odisha FC
Odisha FC
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 7:56 AM IST

भुवनेश्वर: इंडियन सुपर लीग (ISL) की टीम ओडिशा एफसी ने गुरुवार को सातवें सीजन के लिए रोजेरियो रामोस को अपना गोलकीपिंग कोच नियुक्त किया है. भारतीय टीम के गोलकीपिंग कोच रह चुके रामोस ने ओडिशा के साथ दो साल का करार किया है.

46 साल के इस कोच ने कई पेशेवर गोल्फ क्लबों के साथ काम किया है जिनमें एसी सांटो आंद्रे एसपी, ब्राजील में ईसी नोवा हैमबर्गो, भारत में महिंद्रा युनाइटेड, वास्को स्पोर्टस क्लब दक्षिण कोरिया में यंग अकादमी, सायपरस में एनईए सालामिना जैसे क्लबों के नाम शामिल हैं.

Odisha FC
रोजेरियो रामोस

गोलकीपिंग कोच की नियुक्ति पर मुख्य कोच स्टुअर्ट बक्सटर ने कहा, "मैं रामोस का ओडिशा एफसी के परिवार में स्वागत करता हूं. मुझे लगता है कि वह हमारी कोचिंग टीम में अच्छे भागिदार साबित होंगे. उनके पास भारत में काम करने का अनुभव है. उन्होंने सहायक कोच गैरी पेयटन से बात की है."

Odisha FC
मुख्य कोच स्टुअर्ट बक्सटर का बयान

ओडिशा के साथ आने पर रामोस ने कहा, "ISL के अगले सीजन में ओडिशा एफसी के साथ जुड़कर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. ISL भारत में फुटबॉल की पहचान बना गई है और इस शानदार चीज का हिस्सा बनकर खुश हूं."

इससे पहले ओडिशा एफसी ने लीग के सातवें सीजन से पहले गोलकीपर रवि कुमार के साथ करार करने की घोषणा की थी. उत्तर प्रदेश के गोलकीपर रवि ने भुवनेश्वर के इस क्लब के साथ दो साल का अनुबंध किया है.

Odisha FC
फुटबॉल

26 वर्षीय रवि ने इससे पहले, इंडियन एरोज और स्पोर्टिंग क्लब डी गोवा के अलावा आईएसएल के दूसरे सीजन में दिल्ली डायनामोज का प्रतिनिधित्व किया था.

साथ ही वो नॉर्थईस्ट युनाइटेड और मुंबई सिटी एफसी के लिए क्रमश : 2017-18 और 2018-19 सीजन में खेल चुके हैं.

Odisha FC
रोजेरियो रामोस

ओडिशा एफसी के अध्यक्ष रोहन शर्मा ने टीम में रवि का स्वागत करते हुए कहा, "मैं रवि के हमारी टीम में शामिल होने से खुश हूं. वो बहुत अनुभवी गोलकीपर हैं और वो अर्श तथा कमलजीत को कड़ी टक्कर दे सकते हैं."

रवि ने ओडिशा एफसी से जुड़ने पर कहा, " मैं ओडिशा एफसी में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं. मुझे उम्मीद है कि मैं क्लब को खिताब और ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा करने में मदद कर सकता हूं. मुझे विश्वास है कि जल्द ही एएफसी कप में खेलेंगे."

भुवनेश्वर: इंडियन सुपर लीग (ISL) की टीम ओडिशा एफसी ने गुरुवार को सातवें सीजन के लिए रोजेरियो रामोस को अपना गोलकीपिंग कोच नियुक्त किया है. भारतीय टीम के गोलकीपिंग कोच रह चुके रामोस ने ओडिशा के साथ दो साल का करार किया है.

46 साल के इस कोच ने कई पेशेवर गोल्फ क्लबों के साथ काम किया है जिनमें एसी सांटो आंद्रे एसपी, ब्राजील में ईसी नोवा हैमबर्गो, भारत में महिंद्रा युनाइटेड, वास्को स्पोर्टस क्लब दक्षिण कोरिया में यंग अकादमी, सायपरस में एनईए सालामिना जैसे क्लबों के नाम शामिल हैं.

Odisha FC
रोजेरियो रामोस

गोलकीपिंग कोच की नियुक्ति पर मुख्य कोच स्टुअर्ट बक्सटर ने कहा, "मैं रामोस का ओडिशा एफसी के परिवार में स्वागत करता हूं. मुझे लगता है कि वह हमारी कोचिंग टीम में अच्छे भागिदार साबित होंगे. उनके पास भारत में काम करने का अनुभव है. उन्होंने सहायक कोच गैरी पेयटन से बात की है."

Odisha FC
मुख्य कोच स्टुअर्ट बक्सटर का बयान

ओडिशा के साथ आने पर रामोस ने कहा, "ISL के अगले सीजन में ओडिशा एफसी के साथ जुड़कर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. ISL भारत में फुटबॉल की पहचान बना गई है और इस शानदार चीज का हिस्सा बनकर खुश हूं."

इससे पहले ओडिशा एफसी ने लीग के सातवें सीजन से पहले गोलकीपर रवि कुमार के साथ करार करने की घोषणा की थी. उत्तर प्रदेश के गोलकीपर रवि ने भुवनेश्वर के इस क्लब के साथ दो साल का अनुबंध किया है.

Odisha FC
फुटबॉल

26 वर्षीय रवि ने इससे पहले, इंडियन एरोज और स्पोर्टिंग क्लब डी गोवा के अलावा आईएसएल के दूसरे सीजन में दिल्ली डायनामोज का प्रतिनिधित्व किया था.

साथ ही वो नॉर्थईस्ट युनाइटेड और मुंबई सिटी एफसी के लिए क्रमश : 2017-18 और 2018-19 सीजन में खेल चुके हैं.

Odisha FC
रोजेरियो रामोस

ओडिशा एफसी के अध्यक्ष रोहन शर्मा ने टीम में रवि का स्वागत करते हुए कहा, "मैं रवि के हमारी टीम में शामिल होने से खुश हूं. वो बहुत अनुभवी गोलकीपर हैं और वो अर्श तथा कमलजीत को कड़ी टक्कर दे सकते हैं."

रवि ने ओडिशा एफसी से जुड़ने पर कहा, " मैं ओडिशा एफसी में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं. मुझे उम्मीद है कि मैं क्लब को खिताब और ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा करने में मदद कर सकता हूं. मुझे विश्वास है कि जल्द ही एएफसी कप में खेलेंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.