भुवनेश्वर: मेजबान ओडिशा एफसी सोमवार को कलिंगा स्टेडियम में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के मुकाबले में चेन्नइयन एफसी से भिड़ने को तैयार है.
दोनों टीमों के लिए यह काफी अहम मुकाबला होगा क्योंकि दोनों ही इससे हासिल तीन अंकों के माध्यम से टॉप-4 के करीब पहुंचना चाहेंगी. चेन्नई पर मिली जीत ओडिशा को चौथे स्थान पर काबिज मुंबई सिटी के करीब ले जाएगी.
अब जबकि लीग फाइनल फेज में प्रवेश कर रही है, ऐसे में जोसफ गोम्बोउ की टीम किसी भी हाल में अपने बाकी बचे मैचों को हल्के में नहीं लेना चाहेगी.
यही हाल, चेन्नई का भी है. ओडिशा पर जीत से वे टॉप-4 के करीब आ सकती है. ये टीम आठवें स्थान पर है लेकिन ओडिशा को हराकर वे छठे क्रम तक पहुंच सकती है.
ये भी पढ़े- उपद्रवियों ने इब्राहिमोविक की कांसे की प्रतिमा तोड़ी
इस मैच को लेकर ओडिशा के सहायक कोच जैकोबो वारेला ने कहा, "हमने कई मौके बनाए। कई अच्छे क्रास लिए. हां, हमें निश्चित तौर पर और गोल करने चाहिए थे. अब हम आगे के सफर को लेकर आत्मविश्वास से ओतप्रोत हैं. हमें हर हाल में सुधार करना होगा. ये भी नहीं है कि हम अधिक गोल खा रहे हैं. हम गोल नहीं कर पा रहे हैं, ये हमारी समस्या है और अगले मैच में हम अपनी तमाम खामियों पर विजय पाते हुए एक शानदार जीत हासिल करेंगे."