मैड्रिड: स्पेन के दिग्गज क्लब रियल मैड्रिड के मैनेजर जिनेदिन जिदान ने कहा है कि उनकी टीम मंगलवार को चैम्पियंस लीग में जब फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मन (पीएसजी) के खिलाफ उतरेगी तो उसके दिमाग में बदले की भावना नहीं होगी.
ग्रुप दौर में मैड्रिड को पीएसजी ने 3-0 से मात दी थी.
जिदान ने कहा,"ये इस तरह का मैच है कि आप निश्चित कर सकते हैं कि आप अच्छे फॉर्म में हैं. हम जीतना चाहते हैं, क्योंकि हम अपने घर में खेल रहे हैं और अच्छी फुटबॉल खेलना चाहते हैं."
जिदान ने कहा,"मैं अपनी टीम को 90 मिनट तक खेलते हुए देखना चाहता हूं."
जिदान ने पीएसजी के फॉरवर्ड खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे की तारीफ की है. ऐसी खबरें हैं कि मैड्रिड फ्रांस के खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने पर विचार कर रही है.
जिदान ने कहा,"आप इस बात से वाकिफ हैं कि मैं एम्बाप्पे को लंबे समय से जानता हूं और मैं एक इंसान के तौर पर उन्हें पसंद भी करता हूं वो भी तब से जब वो यहां काफी समय पहले ट्रायल के लिए आए थे."
फ्रांस के पूर्व खिलाड़ी जिदान ने कहा,"लेकिन वो हमारे विपक्षी खिलाड़ी हैं और इससे ज्यादा कुछ नहीं."