ETV Bharat / sports

नाइजीरिया फॉरवर्ड ब्राइट इनोबाखेर ने थामा ईस्ट बंगाल का दामन - indian super league

ब्राइट इनोबाखेर ने कहा, "मैं एससी ईस्ट बंगाल का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं. यह भारत का सबसे बड़ा क्लब है और इसने मुझे नई चुनौती दी है. आईएसएल काफी आगे बढ़ रही है और मुझे लगता है कि मैं अपनी काबिलियत के हिसाब से वहां खेल सकता हूं."

ब्राइट इनोबाखेर
ब्राइट इनोबाखेर
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 6:31 PM IST

Updated : Jan 1, 2021, 8:04 PM IST

पणजी : एससी ईस्ट बंगाल ने 22 साल के नाइजीरिया के फॉरवर्ड ब्राइट इनोबाखेर के साथ करार किया है. यह युवा खिलाड़ी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2020-21 सीजन में क्लब के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे.

टीम के कोच रोबी फॉव्लर ने कहा, "मैं ब्राइट के आने से काफी खुश हूं. मेरी उनसे काफी अच्छी बात हुई है. मैंन उन्हें अपना विजन बताया है. उन्होंने इसे मान लिया है."

ब्राइट इनोबाखेर
ब्राइट इनोबाखेर

ब्राइट ने कहा, "मैं एससी ईस्ट बंगाल का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं. यह भारत का सबसे बड़ा क्लब है और इसने मुझे नई चुनौती दी है. आईएसएल काफी आगे बढ़ रही है और मुझे लगता है कि मैं अपनी काबिलियत के हिसाब से वहां खेल सकता हूं."

यह भी पढ़ें- बाबर आजम ने नेट पर जमकर बहाया पसीना, दूसरे टेस्ट में खेलने की संभावना बढ़ी

ब्राइट इंग्लिश प्रीमियर लीग की टीम वोल्वस अकादमी से भारतीय टीम में आए हैं.

पणजी : एससी ईस्ट बंगाल ने 22 साल के नाइजीरिया के फॉरवर्ड ब्राइट इनोबाखेर के साथ करार किया है. यह युवा खिलाड़ी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2020-21 सीजन में क्लब के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे.

टीम के कोच रोबी फॉव्लर ने कहा, "मैं ब्राइट के आने से काफी खुश हूं. मेरी उनसे काफी अच्छी बात हुई है. मैंन उन्हें अपना विजन बताया है. उन्होंने इसे मान लिया है."

ब्राइट इनोबाखेर
ब्राइट इनोबाखेर

ब्राइट ने कहा, "मैं एससी ईस्ट बंगाल का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं. यह भारत का सबसे बड़ा क्लब है और इसने मुझे नई चुनौती दी है. आईएसएल काफी आगे बढ़ रही है और मुझे लगता है कि मैं अपनी काबिलियत के हिसाब से वहां खेल सकता हूं."

यह भी पढ़ें- बाबर आजम ने नेट पर जमकर बहाया पसीना, दूसरे टेस्ट में खेलने की संभावना बढ़ी

ब्राइट इंग्लिश प्रीमियर लीग की टीम वोल्वस अकादमी से भारतीय टीम में आए हैं.

Last Updated : Jan 1, 2021, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.