हैदराबाद: ग्रोइंग इंजरी होने के बाद भी ब्राजील के स्टार स्ट्राइकर नेमार विश्व कप क्वालीफाइंग मैचों के लिए दक्षिण अमेरिका जाएंगे. इतना ही नहीं उनको चैंपियंस लीग मैच के लिए पेरिस सेंट-जर्मेन की टीम में भी चुना गया है.
हालांकि ब्राजील के कोच टेटे ने 13 और 17 नवंबर को वेनेजुएला और उरुग्वे के खिलाफ खेले जाना वाले मैच के लिए फ्लेमेंगो के स्ट्राइकर पेड्रो को नेमार को बिना स्क्वाड से हटाए मैचों के लिए बुलाया है.
डॉ. रोड्रिगो लासमर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उरुग्वे के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले नेमार फिट हो जाएंगे.
एक वेबसाइट से बात करते हुए लासमर ने कहा, ''दूसरे मैच से पहले हमारे पास रिकवरी का एक बढ़िया मौका रहेगा.''
डिएगो माराडोना की हेल्थ पर उनके डॉक्टर ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या?
वहीं पीएसजी के कोच थॉमस ट्यूशेल ने पिछले हफ्ते कहा था कि नेमार के लिए ब्राजील के लिए खेलना "असंभव" होगा क्योंकि वह अभी चोट से उबर रहे हैं.
बताते चलें कि, ब्राजील के चार खिलाड़ी पहले ही इस समय टीम के साथ मैजूद नहीं है. इनमें तीन खिलाड़ी (मिडफील्डर फिलिप कॉटिन्हो और फेबिन्हो और डिफेंडर रोड्रिगो कैओ) तो चोटिल होने के कारण टीम का हिस्सा नहीं है. जबकि डिफेंडर ईडर मिलिटो कोविड-19 के चलते फिलहाल टीम के अनुबंध से बाहर है.