पेरिस : बुधवार को खेले गए पीएसजी और इस्तानबुल बसक्सेहिर के बीच चैंपियंस लीग के एक मैच में पीएसजी ने 5-1 से जीत हासिल की. बुधवार को खेले गए ग्रुप एच के इस मुकाबले में 21वें मिनट में नेमार ने शानदार गोल किया.
फिर 17 मिनट के बाद उन्होंने एक गोल और किया. उसके बाद पेनाल्टी जीतने के बाद कायलन एमबापे ने इस मौके को गोल में तब्दील किया. ये उनका लगभग एक साल के बाद चैंपियंस लीग का पहला गोल था. दूसरे हाफ में नेमार ने तीसरे गोल के साथ अपनी हैट्रिक पूरी करते हुए एक और गोल कर दिया.
-
🔚 Score final, 5⃣ buts à 1⃣ et une première place dans ce groupe H ! #PSGIBFK
— Paris Saint-Germain (@PSG_inside) December 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
🔴🔵 #ICICESTPARIS pic.twitter.com/tMP9ON8Rqh
">🔚 Score final, 5⃣ buts à 1⃣ et une première place dans ce groupe H ! #PSGIBFK
— Paris Saint-Germain (@PSG_inside) December 9, 2020
🔴🔵 #ICICESTPARIS pic.twitter.com/tMP9ON8Rqh🔚 Score final, 5⃣ buts à 1⃣ et une première place dans ce groupe H ! #PSGIBFK
— Paris Saint-Germain (@PSG_inside) December 9, 2020
🔴🔵 #ICICESTPARIS pic.twitter.com/tMP9ON8Rqh
नेमार के तीसरे गोल से पहले इस्तानबुक के मेहनत टोपल ने एक गोल कर दिया था. फिर एमबापे ने एक और गोल किया और पीएसजी के कुल पांच गोल हो गए.
यह भी पढ़ें- ISL-7 : हार की हैट्रिक के बाद पहली जीत दर्ज करना चाहेगी ईस्ट बंगाल
पीएसजी के हेड कोच थॉमस टुचेल नेमार की इस बात से खुश हुए कि उन्होंने अपनी हैट्रिक की चिंता न करते हुए पहले हाफ में गेंद एमबापे को दे दी थी. टुचेल ने कहा, "ये अच्छा जेश्चर है. उन्होंने वो गेंद दे दी वर्ना उनकी हैट्रिक हो जाती."