ETV Bharat / sports

नेमार के 3 और एमबापे के 2 गोल ने PSG को जिताया, इस्तानबुल को मिली 1-5 से हार - Paris Saint-Germain latest news

ग्रुप एच के एक मुकाबले में इस्तानबुल बसक्सेहिर के खिलाफ नेमार की हैट्रिक और कायलन एमबापे के दो गोल से पीएसजी को 5-1 से जीत मिली.

नेमार
नेमार
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 10:22 AM IST

पेरिस : बुधवार को खेले गए पीएसजी और इस्तानबुल बसक्सेहिर के बीच चैंपियंस लीग के एक मैच में पीएसजी ने 5-1 से जीत हासिल की. बुधवार को खेले गए ग्रुप एच के इस मुकाबले में 21वें मिनट में नेमार ने शानदार गोल किया.

फिर 17 मिनट के बाद उन्होंने एक गोल और किया. उसके बाद पेनाल्टी जीतने के बाद कायलन एमबापे ने इस मौके को गोल में तब्दील किया. ये उनका लगभग एक साल के बाद चैंपियंस लीग का पहला गोल था. दूसरे हाफ में नेमार ने तीसरे गोल के साथ अपनी हैट्रिक पूरी करते हुए एक और गोल कर दिया.

नेमार के तीसरे गोल से पहले इस्तानबुक के मेहनत टोपल ने एक गोल कर दिया था. फिर एमबापे ने एक और गोल किया और पीएसजी के कुल पांच गोल हो गए.

यह भी पढ़ें- ISL-7 : हार की हैट्रिक के बाद पहली जीत दर्ज करना चाहेगी ईस्ट बंगाल

पीएसजी के हेड कोच थॉमस टुचेल नेमार की इस बात से खुश हुए कि उन्होंने अपनी हैट्रिक की चिंता न करते हुए पहले हाफ में गेंद एमबापे को दे दी थी. टुचेल ने कहा, "ये अच्छा जेश्चर है. उन्होंने वो गेंद दे दी वर्ना उनकी हैट्रिक हो जाती."

पेरिस : बुधवार को खेले गए पीएसजी और इस्तानबुल बसक्सेहिर के बीच चैंपियंस लीग के एक मैच में पीएसजी ने 5-1 से जीत हासिल की. बुधवार को खेले गए ग्रुप एच के इस मुकाबले में 21वें मिनट में नेमार ने शानदार गोल किया.

फिर 17 मिनट के बाद उन्होंने एक गोल और किया. उसके बाद पेनाल्टी जीतने के बाद कायलन एमबापे ने इस मौके को गोल में तब्दील किया. ये उनका लगभग एक साल के बाद चैंपियंस लीग का पहला गोल था. दूसरे हाफ में नेमार ने तीसरे गोल के साथ अपनी हैट्रिक पूरी करते हुए एक और गोल कर दिया.

नेमार के तीसरे गोल से पहले इस्तानबुक के मेहनत टोपल ने एक गोल कर दिया था. फिर एमबापे ने एक और गोल किया और पीएसजी के कुल पांच गोल हो गए.

यह भी पढ़ें- ISL-7 : हार की हैट्रिक के बाद पहली जीत दर्ज करना चाहेगी ईस्ट बंगाल

पीएसजी के हेड कोच थॉमस टुचेल नेमार की इस बात से खुश हुए कि उन्होंने अपनी हैट्रिक की चिंता न करते हुए पहले हाफ में गेंद एमबापे को दे दी थी. टुचेल ने कहा, "ये अच्छा जेश्चर है. उन्होंने वो गेंद दे दी वर्ना उनकी हैट्रिक हो जाती."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.