पेरिस : पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के दिग्गज फुटबॉलर नेमार बार्सिलोना के खिलाफ चैम्पियंस लीग मुकाबला नहीं खेलेंगे क्योंकि वह चोट से पूरी तरह उबरने में नाकाम रहे है. क्लब ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
पीएसजी की टीम बुधवार को 4-1 की बढ़त के साथ इस मुकाबले के दूसरे चरण के मैच के लिए मैदान में उतरेगी.
नेमार 11 फरवरी को चोटिल होने बाद अपनी पूर्व टीम बार्सिलोना के खिलाफ इस लीग के पहले चरण का मैच भी नहीं खेल पाए थे.
उन्होंने पिछले सप्ताह टीम के साथ हल्का अभ्यास शुरू किया है.
पीएसजी ने कहा कि नेमार की स्थिति का अगले कुछ दिनों में फिर से आकलन किया जाएगा.