ब्रासीलिया: फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के स्टार फारवर्ड नेमार ने कहा उनके पांव की चोट लगभग ठीक हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस चोट के कारण नेमार हाल में हुए कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के लिए ब्राजील की टीम का हिस्सा भी नहीं बन पाए थे. अपने घर में हुए टूर्नामेंट को ब्राजील ने नेमार की बिना ही जीत लिया.
नेमार ने कहा, "मैं लगभग 100 प्रतिशत फिट हो चुका हूं. मुझे बस अब ट्रेनिंग करनी है. 'वह साउ पाउलो के पास स्थित पारिया ग्रांडे में एक फाइव ए साइड चैरिटी टूर्नामेंट के दौरान मौजूद थे.'
पिछले कुछ समय से लगातार कयास लगाए जा रहे हैं कि नेमार पीएसजी में खुश नहीं है और बार्सिलोना वापस आना चाहते हैं.
बार्सिलोना के अध्यक्ष जोसप बाटरेमेयू ने पिछले सप्ताह कहा था कि नेमार फ्रेंच क्लब को छोड़ना चाहते हैं. नेमार ने अब तक पीएसजी के लिए 37 मैचों में 34 गोल किए हैं.