द हेग: नीदरलैंड्स फुटबॉल टीम के कप्तान वर्जिल वान जिक इस साल गर्मियों में होने वाली यूरो 2020 चैम्पियनशिप में नहीं खेलेंगे. इसका कारण यह है कि 29 साल के लिवरपूल के स्ट्राइकर जिक पिछले साल अक्टूबर में अपना घुटना चोटिल करा बैठे थे. इसके बाद उनके घुटने की सर्जरी हुई थी और वह उसी से उबर रहे हैं.
जिक ने कहा, "मुझे लगता है कि शारीरिक रूप से यह सही निर्णय है कि मैंने यूरो में नहीं खेलने का फैसला किया है. मैं अपने रिहैब के आखिरी चरण में हूं. यह कठिन है, लेकिन मैं इसके साथ संतुष्ट हूं."
कोरोना के कारण यूरो एक साल देरी से हो रहा है और यह 11 जून से 11 जुलाइ के बीच खेला जाएगा.
मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व डिफेंडर वालेंसिया रिटायर हुए
उन्होंने कहा कि उनका रिहेबिलिटेशन काफी अच्छा हो रहा है, लेकिन रिकवरी के अंतिम चरण पर होने के कारण उन्होंने इस समर में यूरो टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया है.
यूरो 2020 में नीदरलैंड्स को अपना पहला मैच 14 जून को यूक्रेन के साथ खेलना है.