वालेंसिनेस: मौजूदा यूरोपियन चैंपियन नीदरलैंड्स ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए इटली को मात देकर पहली बार महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई. नीदरलैंड्स ने इस रोमांचक मुकाबले में इटली को 2-0 से हराया.
क्वाटर फाइनल में नीदरलैंड्स की इस ऐतिहासिक जीत के बाद फैंस ने जमकर जश्न मनाया.
इस मैच में हॉलैंड ने कुल 63 प्रतिशत बॉल पोजेशन रखा और लगातार अटैक किए. हालांकि, पहले हाफ में कोई भी टीम गेंद को गोल में डालने में कामयाब नहीं हो पाई. इटली ने इस हाफ में कई मौके बनाए, लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिल पाई.
हॉलैंड ने दूसरे हाफ में अपने खेल को बेहतर किया. उसने इटली के डिफेंस पर लगातार दबाव बनाए रखा और दोनों विंग से अटैक किए.
मैच के 70वें मिनट में विवियाने मिएडेमा ने शानदार खेल दिखाया और गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी.
इसके 10 मिनट बाद, नीदरलैंड्स की टीम ने एक बार फिर अटैक किया और इस बार गेंद को स्टेफिने वान डेर ग्राट ने फ्री-किक के जरिए गोल में डाला.