रॉटरडम: नीदरलैंड्स की फुटबॉल टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए यूरोपीय चैम्पियनशिप क्वालीफायर्स के ग्रुप-सी के मैच में उत्तरी आयरलैंड को 3-1 से पराजित किया. इस मैच में नीदरलैंड्स के लिए फारवर्ड खिलाड़ी मेम्फिस डिपाए ने दो बेहतरीन गोल किए.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस जीत ने नीदरलैंड्स को ग्रुप-सी की तालिका में शीर्ष पर पहुंचा दिया है. नीदरलैंड्स के कुल 12 अंक हैं जबकि तीसरे पायदान पर काबिज उत्तरी आयरलैंड के भी 12 ही अंक हैं, लेकिन उसने एक मैच अधिक खेला है और उसका गोल अंतर भी काफी कम है.
मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. दोनों टीमों ने अटैकिंग फुटबॉल खेलने का प्रयास किया, लेकिन किसी भी टीम को बढ़त बनाने में सफलता नहीं मिली.
दूसरे हाफ के शुरुआत में भी गेंद ज्यादातर मिडफील्ड में ही रही. 75वें मिनट में मेहमान टीम को सफलता मिली। उत्तरी आयरलैंड के लिए यह गोल जोश मेगेनिस ने किया.
हालांकि, पांच मिनट बाद डिपाए ने गोल करके अपनी टीम को बराबरी दिला दी.
इसके बाद, इंजुरी टाइम में मेजबान टीम ने गोल किए. 91वें मिनट में लूक डि योंग और 94वें मिनट में डिपाए ने गोल किए.