ETV Bharat / sports

लोजानो के गोल से नैपोली जीता, अटलांटा तीसरे स्थान पर पहुंचा

मैक्सिको के स्ट्राइकर हिर्विंग लोजानो ने मैदान में उतरने के बाद दूसरे मिनट में ही गोल दागा जिससे नैपाली ने इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए में जेनोआ को 2-1 से हराया.

Napoli beat Genoa,  Serie A
Napoli beat Genoa, Serie A
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 12:36 PM IST

रोम : पांच फुट नौ इंच के लोजानो ने अपनी तेजी से सभी को हैरान करके 66वें मिनट में यह गोल दागा. यह सेरी ए की वापसी के बाद उनका दूसरा गोल है. इससे पहले ड्राइस मर्टन्स ने पहले हाफ के इंजुरी टाइम में नैपोली को शुरुआती बढ़त दिलायी थी लेकिन एडुआर्डो गोल्डानिगा ने दूसरे हाफ के चौथे मिनट में ही बराबरी का गोल कर दिया था.

इस जीत से नैपोली 51 अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गया है. रोमा के भी इतने ही अंक हैं लेकिन वो गोल अंतर के कारण नैपोली से आगे है. जेनोआ के 27 अंक हैं और उस पर अब भी दूसरी डिवीजन में खिसकने का खतरा मंडरा रहा है. इस बीच अटलांटा ने राफेल टोलोई और लुई मुरियल के आखिरी क्षणों में किए गए गोल से सैंपडोरिया को 2-0 से हराकर तीसरा स्थान हासिल कर लिया है.

वो अब इंटर मिलान से दो अंक आगे हो गया है. अटलांटा ने वापसी के बाद अपने सभी छह मैच जीते हैं. वो लगातार नौ मैच जीत चुका है जो क्लब का नया रिकॉर्ड है. अन्य मैचों में रोमा ने पार्मा पर 2-1 से जीत दर्ज पिछले तीन मैचों से चला आ रहा हार का क्रम तोड़ा. सासुओलो ने बोलोग्ना को 2-1 से हराकर तीसरा स्थान हासिल कर लिया है. टोरिनो ने ब्रेसिया को 3-1 से पराजित किया जबकि फ्लोरेनटिना और कागलियारी का मैच गोलरहित बराबरी पर छूटा.

रोम : पांच फुट नौ इंच के लोजानो ने अपनी तेजी से सभी को हैरान करके 66वें मिनट में यह गोल दागा. यह सेरी ए की वापसी के बाद उनका दूसरा गोल है. इससे पहले ड्राइस मर्टन्स ने पहले हाफ के इंजुरी टाइम में नैपोली को शुरुआती बढ़त दिलायी थी लेकिन एडुआर्डो गोल्डानिगा ने दूसरे हाफ के चौथे मिनट में ही बराबरी का गोल कर दिया था.

इस जीत से नैपोली 51 अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गया है. रोमा के भी इतने ही अंक हैं लेकिन वो गोल अंतर के कारण नैपोली से आगे है. जेनोआ के 27 अंक हैं और उस पर अब भी दूसरी डिवीजन में खिसकने का खतरा मंडरा रहा है. इस बीच अटलांटा ने राफेल टोलोई और लुई मुरियल के आखिरी क्षणों में किए गए गोल से सैंपडोरिया को 2-0 से हराकर तीसरा स्थान हासिल कर लिया है.

वो अब इंटर मिलान से दो अंक आगे हो गया है. अटलांटा ने वापसी के बाद अपने सभी छह मैच जीते हैं. वो लगातार नौ मैच जीत चुका है जो क्लब का नया रिकॉर्ड है. अन्य मैचों में रोमा ने पार्मा पर 2-1 से जीत दर्ज पिछले तीन मैचों से चला आ रहा हार का क्रम तोड़ा. सासुओलो ने बोलोग्ना को 2-1 से हराकर तीसरा स्थान हासिल कर लिया है. टोरिनो ने ब्रेसिया को 3-1 से पराजित किया जबकि फ्लोरेनटिना और कागलियारी का मैच गोलरहित बराबरी पर छूटा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.