ETV Bharat / sports

स्टार मिडफील्डर नाबी किएता दो महीने के लिए टीम से हुए बाहर

author img

By

Published : May 3, 2019, 9:46 PM IST

लिवरपूल टीम के मिडफील्डर नाबी किएता को बार्सिलोना के खिलाफ हुए यूरोपीय चैम्पियंस लीग के एक मुकाबले के दौरान चोट लग गई थी, जिस वजह से वो टीम से दो महीने के लिए बाहर हो गए हैं

Naby Keita

लिवरपूल: इंग्लिश क्लब लिवरपूल के स्टार मिडफील्डर नाबी किएता पांव में चोट के कारण दो महीने के लिए बाहर हो गए हैं. चोट के कारण अब वो इस सीजन अपनी टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे.

नाबी को स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना के खिलाफ हुए यूरोपीय चैम्पियंस लीग सेमीफाइनल के पहले लेग में चोट लगी थी. इस मुकाबले में लिरवपूल को 3-0 की करारी हार झेलनी पड़ी थी.

चोट के बाद नाबी किएता
चोट के बाद नाबी किएता

लिवरपूल के कोच जुर्गन क्लॉप ने नाबी पर कहा,"ये दुखद है. उनके पांव में चोट लगी है. ये हमारे और खुद किएता के लिए भी बुरी खबर है क्योंकि आफ्रीका कप ऑफ नेशन्स भी शुरू होने वाला है."

आपको बता दें आफ्रीका कप ऑफ नेशन्स 21 जून से म्रिस में शुरू होगा और किएता गिनी के लिए अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खेलते हैं.

लिवरपूल: इंग्लिश क्लब लिवरपूल के स्टार मिडफील्डर नाबी किएता पांव में चोट के कारण दो महीने के लिए बाहर हो गए हैं. चोट के कारण अब वो इस सीजन अपनी टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे.

नाबी को स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना के खिलाफ हुए यूरोपीय चैम्पियंस लीग सेमीफाइनल के पहले लेग में चोट लगी थी. इस मुकाबले में लिरवपूल को 3-0 की करारी हार झेलनी पड़ी थी.

चोट के बाद नाबी किएता
चोट के बाद नाबी किएता

लिवरपूल के कोच जुर्गन क्लॉप ने नाबी पर कहा,"ये दुखद है. उनके पांव में चोट लगी है. ये हमारे और खुद किएता के लिए भी बुरी खबर है क्योंकि आफ्रीका कप ऑफ नेशन्स भी शुरू होने वाला है."

आपको बता दें आफ्रीका कप ऑफ नेशन्स 21 जून से म्रिस में शुरू होगा और किएता गिनी के लिए अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खेलते हैं.

Intro:Body:

स्टार मिडफील्डर नाबी किएता दो महीने के लिए टीम से हुए बाहर



 



लिवरपूल टीम के मिडफील्डर नाबी किएता को बार्सिलोना के खिलाफ हुए यूरोपीय चैम्पियंस लीग के एक मुकाबले के दौरान चोट लग गई थी, जिस वजह से वो टीम से दो महीने के लिए बाहर हो गए हैं





लिवरपूल: इंग्लिश क्लब लिवरपूल के स्टार मिडफील्डर नाबी किएता पांव में चोट के कारण दो महीने के लिए बाहर हो गए हैं. चोट के कारण अब वो इस सीजन अपनी टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे.



नाबी को स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना के खिलाफ हुए यूरोपीय चैम्पियंस लीग सेमीफाइनल के पहले लेग में चोट लगी थी. इस मुकाबले में लिरवपूल को 3-0 की करारी हार झेलनी पड़ी थी.



लिवरपूल के कोच जुर्गन क्लॉप ने नाबी पर कहा,"ये दुखद है. उनके पांव में चोट लगी है. ये हमारे और खुद किएता के लिए भी बुरी खबर है क्योंकि आफ्रीका कप ऑफ नेशन्स भी शुरू होने वाला है."



आपको बता दें आफ्रीका कप ऑफ नेशन्स 21 जून से म्रिस में शुरू होगा और किएता गिनी के लिए अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खेलते हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.