मुंबई: इंडियन सुपर लीग (ISL) की टीम मुंबई सिटी FC ने आगामी सत्र से पहले गुरुवार को भारत की अंडर-20 टीम के स्ट्राइकर विक्रम प्रताप सिंह के साथ अनुबंध किया.
इस 18 वर्षीय खिलाड़ी ने मुंबई FC के साथ 2023 तक अनुबंध किया है जिसे अगले साल के लिए भी बढ़ाया जा सकता है.
विक्रम प्रताप ने चंडीगढ़ फुटबॉल अकादमी में अपने युवा करियर की शुरुआत की थी और वो 2018 में सीनियर वर्ग में खेलने लग गए थे. वो अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) की टीम इंडियन एरोज के कप्तान रह चुके हैं.
वो अंडर-16, अंडर-17 और अंडर-20 स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उनका सभी आयु वर्गों में गोल करने का शानदार रिकॉर्ड है.
वहीं दूसरी ओर ISL में दो बार के चैंपियन चेन्नइयिन एफसी ने बुधवार को 2020-21 सत्र के लिए ताजिकिस्तान के विंगर फातखुलो फातखुलोव से अनुबंध करने की घोषणा की.
क्लब की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 30 वर्षीय फातखुलोव दोनों छोर से खेलने में सक्षम हैं. वो भारत में पहली बार खेलेंगे.
फातखुलोव ताजिकिस्तान की तरफ से सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं.
उन्होंने अभी तक अपनी सीनियर राष्ट्रीय टीम की तरफ से 68 मैच खेले हैं. इनमें से दो मैच उन्होंने भारत के खिलाफ खेले हैं. वो ताजिकिस्तान की शीर्ष लीग की टीम एफके खुजांद के लिए खेलते रहे हैं.