ETV Bharat / sports

ISL: मुंबई सिटी एफसी ने मौरटाडा के साथ करार की घोषणा की - Senegal

32 वर्षीय डिफेंडर मौरटाडा फॉल ने कहा जब मुंबई सिटी एफसी जैसे क्लब से जुड़ने की बात आई तो मैंने इस बारे में दोबारा सोचा भी नहीं.

सेनेगल के डिफेंडर मौरटाडा फॉल
सेनेगल के डिफेंडर मौरटाडा फॉल
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 8:25 PM IST

Updated : Oct 18, 2020, 9:08 PM IST

मुम्बई: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम मुंबई सिटी एफसी ने लीग के सातवें सीजन से पहले सेनेगल के डिफेंडर मौरटाडा फॉल के साथ करार करने की रविवार को घोषणा की.

32 वर्षीय मौरटाडा 2018-19 सीजन से पहले एफसी गोवा के साथ थे. वो दो बार सर्जियो लोबेरा के मार्गदर्शन में खेल चुके हैं. पिछले दो सीजन में वो 43 मैचों में नौ गोल और तीन असिस्ट कर चुके हैं.

सेनेगल के डिफेंडर मौरटाडा फॉल
सेनेगल के डिफेंडर मौरटाडा फॉल

मौरटाडा ने कहा, "इससे पहले दो बार लोबेरा के मार्गदर्शन में खेलना, मेरी किस्मत थी. जब मुंबई सिटी एफसी जैसे क्लब से जुड़ने की बात आई तो मैंने इस बारे में दोबारा सोचा भी नहीं."

लोबेरा ने कहा, "मौरटाडा के साथ अनुबंध हमारे क्लब के लिए काफी अच्छा है. वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें मैं अच्छे से जानता हूं. मोरटडा मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह काफी पेशेवर है और इतना अनुभव होने के बावजूद वो हमेशा अधिक सीखने और बेहतर बनने के लिए तैयार रहता है. मैं बहुत खुश हूं कि उन्होंने मुंबई सिटी एफसी को चुना है."

मुम्बई: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम मुंबई सिटी एफसी ने लीग के सातवें सीजन से पहले सेनेगल के डिफेंडर मौरटाडा फॉल के साथ करार करने की रविवार को घोषणा की.

32 वर्षीय मौरटाडा 2018-19 सीजन से पहले एफसी गोवा के साथ थे. वो दो बार सर्जियो लोबेरा के मार्गदर्शन में खेल चुके हैं. पिछले दो सीजन में वो 43 मैचों में नौ गोल और तीन असिस्ट कर चुके हैं.

सेनेगल के डिफेंडर मौरटाडा फॉल
सेनेगल के डिफेंडर मौरटाडा फॉल

मौरटाडा ने कहा, "इससे पहले दो बार लोबेरा के मार्गदर्शन में खेलना, मेरी किस्मत थी. जब मुंबई सिटी एफसी जैसे क्लब से जुड़ने की बात आई तो मैंने इस बारे में दोबारा सोचा भी नहीं."

लोबेरा ने कहा, "मौरटाडा के साथ अनुबंध हमारे क्लब के लिए काफी अच्छा है. वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें मैं अच्छे से जानता हूं. मोरटडा मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह काफी पेशेवर है और इतना अनुभव होने के बावजूद वो हमेशा अधिक सीखने और बेहतर बनने के लिए तैयार रहता है. मैं बहुत खुश हूं कि उन्होंने मुंबई सिटी एफसी को चुना है."

Last Updated : Oct 18, 2020, 9:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.