ETV Bharat / sports

फैन ने मांगी थी गर्म पानी लाने की इजाजत, बेंगलुरू एफसी ने दिया 'ओनर्स बॉक्स' से मैच देखने का ऑफर - Bengaluru FC on fans tweet

मेघना नायर 33 सप्ताह की गर्भवती हैं. उन्होंने क्लब से अपने साथ गर्म पानी लाने की इजाजत मांगी. क्लब ने नायर को न सिर्फ गर्म पानी लाने की इजाजत दी बल्कि उन्हें ओनर्स बॉक्स में बैठकर मैच देखने का प्रस्ताव भी दिया.

Bengaluru FC
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 8:34 PM IST

बेंगलुरू: एक गर्भवती महिला को बेंगलुरू एफसी ने शनिवार को श्री कांतिरावा स्टेडियम के ओनर्स बॉक्स में बैठकर हीरो इंडियन सुपर लीग मैच देखने का मौका दिया है. बेंगलुरू को केरला ब्लास्टर्स के साथ शनिवार को खेलना है. बेंगलुरू एफसी आईएसएल का मौजूदा चैंपियन है.

मेघना नायर नाम की 33 सप्ताह की गर्भवती महिला ने बुधवार को क्लब के ट्विटर हैंडल पर लिखा कि वे गर्भवती हैं और शनिवार को मैच देखने के लिए स्टेडियम में होंगी. नायर ने क्लब से अपने साथ गर्म पानी लाने की इजाजत मांगी.

Bengaluru FC
ट्वीट

नायर ने ये भी लिखा कि इससे पहले भी वे क्लब के मैच देख चुकी हैं और इस दौरान उन्हें काफी परेशानी हुई थी, लिहाजा इस बार वे अपने साथ पानी लाने की इजाजत मांग रही हैं, जिससे कि वे हाइड्रेटेड रहें.

क्लब ने नायर को चौंकाते हुए न सिर्फ गर्म पानी लाने की इजाजत दी बल्कि उन्हें ओनर्स बॉक्स में बैठकर मैच देखने का प्रस्ताव भी दिया.

क्लब ने नायर के ट्वीट के जवाब में लिखा, "मेघना, हमें अच्छा लगा कि आपने अपने आने वाले बच्चे को पहले ही हमारे स्टेडियम से इंट्रोड्यूस करा दिया है. हमें खुशी होगी कि अगर आप हमारे ओनर्स बॉक्स में बैठकर मैच का लुत्फ लें. यहां गर्म पानी के अलावा और काफी कुछ है. "

मेघना क्लब के इस उत्तर से निरुत्तर हो गईं. उन्होंने लिखा, "कभी सोचा नहीं था कि इतना सम्मान मिलेगा. धन्यवाद बेंगलुरू एफसी."

बेंगलुरू: एक गर्भवती महिला को बेंगलुरू एफसी ने शनिवार को श्री कांतिरावा स्टेडियम के ओनर्स बॉक्स में बैठकर हीरो इंडियन सुपर लीग मैच देखने का मौका दिया है. बेंगलुरू को केरला ब्लास्टर्स के साथ शनिवार को खेलना है. बेंगलुरू एफसी आईएसएल का मौजूदा चैंपियन है.

मेघना नायर नाम की 33 सप्ताह की गर्भवती महिला ने बुधवार को क्लब के ट्विटर हैंडल पर लिखा कि वे गर्भवती हैं और शनिवार को मैच देखने के लिए स्टेडियम में होंगी. नायर ने क्लब से अपने साथ गर्म पानी लाने की इजाजत मांगी.

Bengaluru FC
ट्वीट

नायर ने ये भी लिखा कि इससे पहले भी वे क्लब के मैच देख चुकी हैं और इस दौरान उन्हें काफी परेशानी हुई थी, लिहाजा इस बार वे अपने साथ पानी लाने की इजाजत मांग रही हैं, जिससे कि वे हाइड्रेटेड रहें.

क्लब ने नायर को चौंकाते हुए न सिर्फ गर्म पानी लाने की इजाजत दी बल्कि उन्हें ओनर्स बॉक्स में बैठकर मैच देखने का प्रस्ताव भी दिया.

क्लब ने नायर के ट्वीट के जवाब में लिखा, "मेघना, हमें अच्छा लगा कि आपने अपने आने वाले बच्चे को पहले ही हमारे स्टेडियम से इंट्रोड्यूस करा दिया है. हमें खुशी होगी कि अगर आप हमारे ओनर्स बॉक्स में बैठकर मैच का लुत्फ लें. यहां गर्म पानी के अलावा और काफी कुछ है. "

मेघना क्लब के इस उत्तर से निरुत्तर हो गईं. उन्होंने लिखा, "कभी सोचा नहीं था कि इतना सम्मान मिलेगा. धन्यवाद बेंगलुरू एफसी."

Intro:Body:

बेंगलुरू एफसी ने गर्भवती को दिया 'ओनर्स बॉक्स' से मैच देखने का ऑफर

बेंगलुरू: एक गर्भवती महिला को बेंगलुरू एफसी ने शनिवार को श्री कांतिरावा स्टेडियम के ओनर्स बॉक्स में बैठकर हीरो इंडियन सुपर लीग मैच देखने का मौका दिया है. बेंगलुरू को केरला ब्लास्टर्स के साथ शनिवार को खेलना है. बेंगलुरू एफसी आईएसएल का मौजूदा चैंपियन है.



मेघना नायर नाम की 33 सप्ताह की गर्भवती महिला ने बुधवार को क्लब के ट्विटर हैंडल पर लिखा कि वे गर्भवती हैं और शनिवार को मैच देखने के लिए स्टेडियम में होंगी. नायर ने क्लब से अपने साथ गर्म पानी लाने की इजाजत मांगी.



नायर ने ये भी लिखा कि इससे पहले भी वे क्लब के मैच देख चुकी हैं और इस दौरान उन्हें काफी परेशानी हुई थी, लिहाजा इस बार वे अपने साथ पानी लाने की इजाजत मांग रही हैं, जिससे कि वे हाइड्रेटेड रहें.



क्लब ने नायर को चौंकाते हुए न सिर्फ गर्म पानी लाने की इजाजत दी बल्कि उन्हें ओनर्स बॉक्स में बैठकर मैच देखने का प्रस्ताव भी दिया.



क्लब ने नायर के ट्वीट के जवाब में लिखा, "मेघना, हमें अच्छा लगा कि आपने अपने आने वाले बच्चे को पहले ही हमारे स्टेडियम से इंट्रोड्यूस करा दिया है. हमें खुशी होगी कि अगर आप हमारे ओनर्स बॉक्स में बैठकर मैच का लुत्फ लें. यहां गर्म पानी के अलावा और काफी कुछ है. "



मेघना क्लब के इस उत्तर से निरुत्तर हो गईं. उन्होंने लिखा, "कभी सोचा नहीं था कि इतना सम्मान मिलेगा. धन्यवाद बेंगलुरू एफसी."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.