कोलकाता : आई-लीग के क्लब मोहन बागान ने अपने आईएसएल की टीम एटीके के साथ विलय की घोषणा गुरुवार को की है. आरपीएसजी ग्रुप की फ्रेंचाइजी एटीके मोहन बागान फुटबॉल क्लब (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड से ज्यादा शेयर अपने पास रखेगी. विलय के बाद बनी टीम 1 जून 2020 से वर्चस्व में आएगी और आईएसएल 2020-21 का सीजन एक टीम के रूप में खेलेगी. साथ ही वे ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के अन्य मैच भी एक टीम के रूप में ही खेलेगी.
नई टीम एटीके और मोहन बागान ब्रैंड के नाम के साथ ही आएगी. आरपीएसजी ग्रुप के नाम 80 प्रतिशत शेयर्स और 20 प्रतिशत शेयर्स मोहन बागान फुटबॉल क्लब (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के नाम रहेगा.
यह भी पढ़ें- लंदन में भुवी की सर्जरी रही सफल, IPL से कर सकते हैं वापसी
वहीं, मोहन बागान के चेयरमैन स्वपन साधन बोस ने कहा,"मरून और ग्रीन जर्सी का मिलन हम चाहते थे. फुटबॉल के इस नए दौर में आपको बड़े इंवेस्टमेंट चाहिए जिससे ये खेल अपनी बुलंदियों पर पहुंच सके. मैं आरपीएसजी के चेयरमैन संजीव गोयनका को धन्यवाद कहता हूं."