काहिरा : इंग्लिश क्लब लिवरपूल के लिए खेलने वाले स्टार फॉरवर्ड मोहम्मद सलाह अपने देश मिस्र के लिए नहीं खेलेंगे. टखने की चोट के कारण सलाह केन्या और कोमोरोस के खिलाफ होने वाले अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स के क्वालीफायर मुकाबलों में हिस्सा नहीं लेंगे.
सलाह मंगलवार को अपनी चोट की जांच कराने के लिए यहां म्रिस की टीम से मिले.
मिस्र ने एक बयान में कहा, "चोट ठीक होने में थोड़ा समय लगेगा."
ये भी पढ़े- कार्डिफ सिटी के मुख्य कोच नील वैरनोक ने लिया टीम से अलग होने का फैसला
सलाह ने रविवार को मौजूदा चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मैच में लिवरपूल को मिली जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने मैच में हेडर के जरिए गोल किया था.
वे चोट के कारण अक्टूबर में मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाफ हुए मैच में नहीं खेले थे.