मैड्रिड: एटलेटिको की ये पिछले सात लीग मैचों में तीसरे जीत है. इससे वो दूसरे स्थान पर पहुंचने वाले बार्सिलोना से चार अंक आगे हो गया है. बार्सिलोना ने एक अन्य मैच में पांचवें स्थान की टीम रीयाल सोसिडाड को 6-1 से करारी शिकस्त दी. बार्सिलोना के लिए रियल सोसिएदाद के पूर्व एंटोनियो ग्रिजमैन ने 37वें, सर्जियो डेस्ट ने 43वें और 53वें, मेसी ने 68वें और 89वें तथा डेम्बेले ने 71वें मिनट में गोल किए.
रियल सोसिएदाद की ओर से एकमात्र गोल बारेनटेक्सा ने 77वें मिनट में किया. मेसी ने दो गोल करने के अलावा एक असिस्ट भी किया. मेसी के इस सीजन में अब तक 23 गोल हो चुके हैं.
बार्सिलोना की तरफ से लियोनेल मेसी और अमेरिका के डिफेंडर सर्जिनो डेस्ट ने दो-दो गोल किए. मेसी का ये बार्सिलोना की तरफ से 768वां मैच था और उन्होंने क्लब की तरफ से सर्वाधिक मैच का खेलने का नया रिकॉर्ड बनाया. मेसी ने झावी हर्नाडेज के रिकॉर्ड को तोड़ा.
ये भी पढ़ें- टोक्यो ओलंपिक में विदेशी दर्शकों को नहीं मिलेगी एंट्री
-
🏔 A L O N E A T T H E T O P 🏔
— FC Barcelona (@FCBarcelona) March 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
👽 An otherworldly player
☄️ A stratospheric number
🔝 #Messi768 #Messi 🐐 pic.twitter.com/wSc9CXJjsq
">🏔 A L O N E A T T H E T O P 🏔
— FC Barcelona (@FCBarcelona) March 21, 2021
👽 An otherworldly player
☄️ A stratospheric number
🔝 #Messi768 #Messi 🐐 pic.twitter.com/wSc9CXJjsq🏔 A L O N E A T T H E T O P 🏔
— FC Barcelona (@FCBarcelona) March 21, 2021
👽 An otherworldly player
☄️ A stratospheric number
🔝 #Messi768 #Messi 🐐 pic.twitter.com/wSc9CXJjsq
बार्सिलोना की तरफ से एंटोनी ग्रीजमैन ने 37वें मिनट में पहला गोल किया जिसके बाद डेस्ट ने 43वें और 53वें मिनट में गोल दागे.
मेसी ने 56 और 89वें मिनट में गोल करके लीग में अपने कुल गोल की संख्या 23 पहुंचा दी है. इस बीच ओसमाने डेमेबेल ने 71वें मिनट में गोल किया था. सोसिडाड की तरफ से एकमात्र गोल आंदेर बारेनएक्सिटिया ने 77वें मिनट में किया.