बार्सिलोना: लियोनेल मेसी ने शुक्रवार को बार्सिलोना में अपने भविष्य के बारे में अटकलों को समाप्त करते हुए कहा कि वो अदालत में अपने बचपन के क्लब बार्सिलोना को घसीटना नहीं चाहते हैं.
बता दें कि मेसी ने एक फैक्स भेजकर क्लब बार्सिलोना को छोड़ने की बात कही थी जिसके बाद अनुबंध में आई वित्तीय समीकर्णों के चलते उन्होंने फिलहाल क्लब के साथ बने रहने का फैसला किया है.
एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में मेसी ने कहा, "मैं खुश नहीं था इसलिए मैं क्लब छोड़ना चाहता था. मुझे जाने की इजाजत नहीं दी गई इसलिए मुझे क्लब के साथ ही रहना पड़ेगा क्योंकि मैं कोई अदालती लड़ाई नहीं लड़ना चाहता हूं."
मेसी ने आगे कहा, "क्लब का प्रबंधन (अध्यक्ष जोसेप मारिया बार्टोमु) क्लब के लिए काफी खराब है."
मेसी ने कहा, "मैंने क्लब को बताया, विशेष रूप से अध्यक्ष को बताया, कि मैं जाना चाहता हूं. वो पिछले सीजन की शुरुआत से ही ये जानते थे. मैंने उन्हें पिछले 12 महीनों में कई बार क्लब छोड़ने की बात कही, लेकिन मैं अभी नहीं जाउंगा क्योंकि मैं क्लब को कोर्ट तक घसीटना नहीं चाहता."
बता दें कि अपने करार अनुसार मेसी अगले साल के सीजन के अंत तक का इंतजार कर फ्री में क्लब छोड़ सकते हैं.
उन्होंने कहा, "मैं बार्का में ही रहूंगा और मेरे रवैये में कोई फर्क नहीं पड़ेगा. मैं चाहें कितना भी जाना हूं क्योंकि मैंने अपने अंतिम वर्षों के फुटबॉल को पूरी खुशी से जीने के बारे में सोचा था. हाल ही में मुझे इस क्लब के अंदर रहकर खुशी नहीं मिल रही थी."
इससे पहले शुक्रवार को, मेसी के पिता और उनके एजेंट जॉर्ज ने ला लीगा को एक पत्र लिख कर जोर दिया था कि खिलाड़ी के अनुबंध में 700 मिलियन यूरो (828.03 मिलियन डॉलर) का रिलीज क्लॉज मान्य नहीं था और उनका बेटा मुफ्त में छोड़ सकता था.
बता दें कि बार्सिलोना पिछले महीने चैंपियंस लीग से अपमनित होकर बाहर हो गया था जहां उनको विजेता बायर्न म्यूनिख के हाथों 8-2 से क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा.
मेसी के कैंप नोउ में रहने के फैसले से हालांकि मैनचेस्टर सिटी खुश नहीं होगा जो बॉस पेप गार्डियोला की देखरेख में है.
स्थिति तब और जटिल हो गई जब जोर्ज मेसी ने ला लीगा के अध्यक्ष जेवियर तेबास को उनके दावे को खारिज करते हुए एक पत्र लिखा कि यदि उनके बेटे को छोड़ने की इच्छा थी तब भी रिलीज क्लॉज लागू होगा.
उन्होंने ला लीगा पर आरोप लगाया कि उन्होंनेे बार्का का समर्थन किया. वो पत्र सोशल मीडिया पर भी वायरस हुआ.
हालांकि ला लीगा ने रविवार को बार्सिलोना के समर्थन में अपने आपके खड़े रहने वाले फैसले का फिर से समर्थन किया.
बता दें कि मेसी ने पिछले हफ्ते कहा था कि वो क्लब छोड़ना चाहते हैं और वो मुफ्त में ऐसा कर सकते हैं
रविवार को हुए एक प्री-सीजन मेडिकल कैंप के लिए दिखाने भी मेसी नहीं गए. हालांकि मेसी ने क्लब से जुड़ने के फैसले के बाद भी वो प्रैक्टिस कैंप का हिस्सा नहीं बने.