ETV Bharat / sports

बार्सिलोना ने चैम्पियंस लीग में मेसी को फिर विश्राम दिया - lionel messi news

बार्सिलोना ग्रुप जी में पहले चार मैच जीतकर अंतिम 16 में पहुंच चुकी है. मेसी को पिछले दौर में डायनामो कीव के खिलाफ भी आराम दिया गया था.

messi less barcelona to face ferencvaros in champions league
messi less barcelona to face ferencvaros in champions league
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 11:06 AM IST

Updated : Dec 2, 2020, 2:48 PM IST

मैड्रिड: बार्सिलोना ने फेरेंकवारोस के खिलाफ बुधवार को होने वाले चैम्पियंस लीग फुटबॉल मैच से पहले लियोनेल मेसी

बार्सिलोना ग्रुप जी में पहले चार मैच जीतकर अंतिम 16 में पहुंच चुका है.

मेसी को पिछले दौर में डायनामो कीव के खिलाफ भी आराम दिया गया था.

messi less barcelona to face ferencvaros in champions league
लियोनल मेसी

बार्सिलोना को युवेंटस पर तीन अंक की बढ़त हासिल है. दोनों टीमों का सामना आखिरी दौर में होगा.

अगले हफ्ते चैंपियंस लीग में बार्सिलोना और युवेंट्स का मुकाबला होगा. जिसमें मेसी और रोनाल्डो आमने-सामने होंगे.

इससे पहले जब चैंपियंस लीग के फर्स्ट लेग के मुकाबले के लिए बार्सीलोना और युवेंट्स आमने-सामने हुए थे तब रोनाल्डो का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आने की वजह से वो उस मैच का हिस्सा नहीं बन सके थे.

वहीं उस मुकाबले में बार्सिलोना ने युवेंट्स को 0-2 से हराकर अपना स्थान मजबुत कर लिया था.

मैड्रिड: बार्सिलोना ने फेरेंकवारोस के खिलाफ बुधवार को होने वाले चैम्पियंस लीग फुटबॉल मैच से पहले लियोनेल मेसी

बार्सिलोना ग्रुप जी में पहले चार मैच जीतकर अंतिम 16 में पहुंच चुका है.

मेसी को पिछले दौर में डायनामो कीव के खिलाफ भी आराम दिया गया था.

messi less barcelona to face ferencvaros in champions league
लियोनल मेसी

बार्सिलोना को युवेंटस पर तीन अंक की बढ़त हासिल है. दोनों टीमों का सामना आखिरी दौर में होगा.

अगले हफ्ते चैंपियंस लीग में बार्सिलोना और युवेंट्स का मुकाबला होगा. जिसमें मेसी और रोनाल्डो आमने-सामने होंगे.

इससे पहले जब चैंपियंस लीग के फर्स्ट लेग के मुकाबले के लिए बार्सीलोना और युवेंट्स आमने-सामने हुए थे तब रोनाल्डो का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आने की वजह से वो उस मैच का हिस्सा नहीं बन सके थे.

वहीं उस मुकाबले में बार्सिलोना ने युवेंट्स को 0-2 से हराकर अपना स्थान मजबुत कर लिया था.

Last Updated : Dec 2, 2020, 2:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.