ETV Bharat / sports

जीत के बाद मेसी ने खिलाड़ियों और फैंस को दिया ये खास संदेश

author img

By

Published : May 2, 2019, 5:01 PM IST

यूरोपीय चैम्पियंस लीग सेमीफाइनल के पहले लेग में एफसी बार्सिलोना ने इंग्लिश क्लब लिवरपूल को 3-0 से हरा दिया. इस मैच में लियोनेल मेसी ने दो गोल दागकर जीत में अहम रोल अदा किया.

Messi

बार्सिलोना: करिश्माई फॉरवर्ड लियोनेल मेसी ने यूरोपीय चैम्पियंस लीग सेमीफाइनल के पहले लेग में स्पेनिश दिग्गज एफसी बार्सिलोना को जीत के दिलाने के बाद अपनी टीम के खिलाड़ियों और प्रशंसकों से एकजुट होने के लिए कहा.

मेसी के दो गोलों की बदौलत बार्सिलोना ने अपने घरेलू मैदान पर खेले गए मुकाबले में इंग्लिश क्लब लिवरपूल को 3-0 से मात दी.

मेसी ने कहा,"हम जानते है कि एनफील्ड पर खेलना मुश्किल होगा. हमने आज जिस तरह से मैच खेला हम उससे बहुत खुश हैं."

गोल दागने के बाद मेसी
गोल दागने के बाद मेसी

मेसी ने माना कि लिवरपूल ने उनकी टीम को कड़ी टक्कर दी. उन्होंने कहा,"हमने अपना खेल खेला. लिवरपूल ने तेजी और लय दिखाई जबकि हमने गेंद को अपने नियंत्रण में रखकर विपक्षी टीम को दौड़ाया."

मेसी ने कहा,"हम पहले हाफ में बेहतर टीम थे, लेकिन दूसरे हाफ में उन्होंने हम पर दबाव बनाया और हम अपने हाफ से बाहर नहीं निकल पा रहे थे. लेकिन हम गोल करने में कामयाब रहे और इससे हमें फायदा मिला."

लियोनेल मेसी और सुआरेज
लियोनेल मेसी और सुआरेज

मेसी ने टीम को दूसरे लेग में एकजुट होकर खेलने के लिए भी कहा,"हम इस सीजन के ऐसे पड़ाव पर हैं जब हमें सबसे अधिक एकजुट होने की जरूरत है. हमें (खिलाड़ियों और प्रशंसकों को) इसे एकसाथ लेकर आगे बढ़ना है, अब अधिक समय नहीं बचा है हमें एकसाथ आना होगा."

बार्सिलोना: करिश्माई फॉरवर्ड लियोनेल मेसी ने यूरोपीय चैम्पियंस लीग सेमीफाइनल के पहले लेग में स्पेनिश दिग्गज एफसी बार्सिलोना को जीत के दिलाने के बाद अपनी टीम के खिलाड़ियों और प्रशंसकों से एकजुट होने के लिए कहा.

मेसी के दो गोलों की बदौलत बार्सिलोना ने अपने घरेलू मैदान पर खेले गए मुकाबले में इंग्लिश क्लब लिवरपूल को 3-0 से मात दी.

मेसी ने कहा,"हम जानते है कि एनफील्ड पर खेलना मुश्किल होगा. हमने आज जिस तरह से मैच खेला हम उससे बहुत खुश हैं."

गोल दागने के बाद मेसी
गोल दागने के बाद मेसी

मेसी ने माना कि लिवरपूल ने उनकी टीम को कड़ी टक्कर दी. उन्होंने कहा,"हमने अपना खेल खेला. लिवरपूल ने तेजी और लय दिखाई जबकि हमने गेंद को अपने नियंत्रण में रखकर विपक्षी टीम को दौड़ाया."

मेसी ने कहा,"हम पहले हाफ में बेहतर टीम थे, लेकिन दूसरे हाफ में उन्होंने हम पर दबाव बनाया और हम अपने हाफ से बाहर नहीं निकल पा रहे थे. लेकिन हम गोल करने में कामयाब रहे और इससे हमें फायदा मिला."

लियोनेल मेसी और सुआरेज
लियोनेल मेसी और सुआरेज

मेसी ने टीम को दूसरे लेग में एकजुट होकर खेलने के लिए भी कहा,"हम इस सीजन के ऐसे पड़ाव पर हैं जब हमें सबसे अधिक एकजुट होने की जरूरत है. हमें (खिलाड़ियों और प्रशंसकों को) इसे एकसाथ लेकर आगे बढ़ना है, अब अधिक समय नहीं बचा है हमें एकसाथ आना होगा."

Intro:Body:



जीत के बाद मेसी ने खिलाड़ियों और फैंस को दिया ये खास संदेश



 



यूरोपीय चैम्पियंस लीग सेमीफाइनल के पहले लेग में एफसी बार्सिलोना ने इंग्लिश क्लब लिवरपूल को 3-0 से हरा दिया. इस मैच में लियोनेल मेसी ने दो गोल दागकर जीत में अहम रोल अदा किया.





बार्सिलोना: करिश्माई फॉरवर्ड लियोनेल मेसी ने यूरोपीय चैम्पियंस लीग सेमीफाइनल के पहले लेग में स्पेनिश दिग्गज एफसी बार्सिलोना को जीत के दिलाने के बाद अपनी टीम के खिलाड़ियों और प्रशंसकों से एकजुट होने के लिए कहा.



मेसी के दो गोलों की बदौलत बार्सिलोना ने अपने घरेलू मैदान पर खेले गए मुकाबले में इंग्लिश क्लब लिवरपूल को 3-0 से मात दी.



मेसी ने कहा,"हम जानते है कि एनफील्ड पर खेलना मुश्किल होगा. हमने आज जिस तरह से मैच खेला हम उससे बहुत खुश हैं."



मेसी ने माना कि लिवरपूल ने उनकी टीम को कड़ी टक्कर दी. उन्होंने कहा,"हमने अपना खेल खेला. लिवरपूल ने तेजी और लय दिखाई जबकि हमने गेंद को अपने नियंत्रण में रखकर विपक्षी टीम को दौड़ाया."



मेसी ने कहा,"हम पहले हाफ में बेहतर टीम थे, लेकिन दूसरे हाफ में उन्होंने हम पर दबाव बनाया और हम अपने हाफ से बाहर नहीं निकल पा रहे थे. लेकिन हम गोल करने में कामयाब रहे और इससे हमें फायदा मिला."



मेसी ने टीम को दूसरे लेग में एकजुट होकर खेलने के लिए भी कहा,"हम इस सीजन के ऐसे पड़ाव पर हैं जब हमें सबसे अधिक एकजुट होने की जरूरत है. हमें (खिलाड़ियों और प्रशंसकों को) इसे एकसाथ लेकर आगे बढ़ना है, अब अधिक समय नहीं बचा है हमें एकसाथ आना होगा."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.