ETV Bharat / sports

मिल गई वो महिला जिसने भूखे रोनाल्डो को बचपन में खाना खिलाया था - Juventus news

बीते कुछ दिनों से रोनाल्डो तीन महिलाओं का धनयवाद करने के लिए उन्हे खोज रहे हैं जिनको ब्रिटिश मीडिया ने ढूंढ निकाला है. रोनाल्डो ने कहा है कि बचपन में वो महिलाएं उनको पैसे ना होने पर बचा हुआ खाना दिया करती थी.

Cristiano Ronaldo
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 10:40 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 10:29 AM IST

हैदराबाद : युवेंट्स के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कुछ दिन पहले ही मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि बचपन में जब वो फुटबॉल खेलने के लिए अपने घर से दूर दूसरे शहर गए तब पैसों की कमी के चलते अकसर उनके पास रात को खाने के लिए कुछ नहीं होता था.

तब वो अपने दोस्तों के साथ पास के मैक्डॉनल्ड चले जाया करते थे और वहां जाकर वो बचा हुआ खाना मांगा करते थे. वहा मैक्डॉनल्ड में काम करने वाली 3 महिलांए थी जो उनको रोज रात में बचा हुआ खाना दिया करती थी.

Paula len, Cristiano Ronaldo news, McDonald news
पाउला लेन
रोनाल्डो ने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वो चाहते है कि ये इंटरव्यू उन महिलाओं तक पहुंचे ताकि रोनाल्डो उनसे मिल सके और उन्हें धन्यवाद कर सके. यहां तक रोनाल्डो ने उन्हे अपने घर ट्यूरिन में डिनर पर भी बुलाने की बात कही थी. जिसके बात ब्रिटिश पत्रकार पियर्स मॉर्गन ने उन महिलाओं को खोज निकाला.पत्रकार ने कहा कि शायद हमने एडना (उनमें से एक) को ढूंढ निकाला है. दूसरी ओर पुर्तगाली रेडियो ने भी इनमें से एक लड़की पाउला लेका को खोज निकाला है. पाउला खुद ही सामने आई हैं और अपने आप को मैक्डॉनल्ड का पूर्व कर्मी बता रही है.पाउला ने रोनाल्डो की कही बात की पुष्टि की और कहा कि वो हर रात रोनाल्डो और उनके दोस्तों को मैनेजर से पुछ कर बचा हुआ खाना दिया करती थी. हालाकिं रोनाल्डो काफी शर्मीले थो तो वो ज्यादा कुछ बोलते नहीं थे.

हैदराबाद : युवेंट्स के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कुछ दिन पहले ही मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि बचपन में जब वो फुटबॉल खेलने के लिए अपने घर से दूर दूसरे शहर गए तब पैसों की कमी के चलते अकसर उनके पास रात को खाने के लिए कुछ नहीं होता था.

तब वो अपने दोस्तों के साथ पास के मैक्डॉनल्ड चले जाया करते थे और वहां जाकर वो बचा हुआ खाना मांगा करते थे. वहा मैक्डॉनल्ड में काम करने वाली 3 महिलांए थी जो उनको रोज रात में बचा हुआ खाना दिया करती थी.

Paula len, Cristiano Ronaldo news, McDonald news
पाउला लेन
रोनाल्डो ने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वो चाहते है कि ये इंटरव्यू उन महिलाओं तक पहुंचे ताकि रोनाल्डो उनसे मिल सके और उन्हें धन्यवाद कर सके. यहां तक रोनाल्डो ने उन्हे अपने घर ट्यूरिन में डिनर पर भी बुलाने की बात कही थी. जिसके बात ब्रिटिश पत्रकार पियर्स मॉर्गन ने उन महिलाओं को खोज निकाला.पत्रकार ने कहा कि शायद हमने एडना (उनमें से एक) को ढूंढ निकाला है. दूसरी ओर पुर्तगाली रेडियो ने भी इनमें से एक लड़की पाउला लेका को खोज निकाला है. पाउला खुद ही सामने आई हैं और अपने आप को मैक्डॉनल्ड का पूर्व कर्मी बता रही है.पाउला ने रोनाल्डो की कही बात की पुष्टि की और कहा कि वो हर रात रोनाल्डो और उनके दोस्तों को मैनेजर से पुछ कर बचा हुआ खाना दिया करती थी. हालाकिं रोनाल्डो काफी शर्मीले थो तो वो ज्यादा कुछ बोलते नहीं थे.
Intro:Body:

मिल गई वो महिला जिसने भूखे रोनाल्डो को बचपन में खाना खिलाया था





युवेंट्स के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कुछ दिन पहले ही मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि बचपन में जब वो फुटबॉल खेलने के लिए अपने घर से दूर दूसरे शहर गए तब पैसों की कमी के चलते अकसर उनके पास रात को खाने के लिए कुछ नहीं होता था.

तब वो अपने दोस्तों के साथ पास के मैक्डॉनल्ड चले जाया करते थे और वहां जाकर वो बचा हुआ खाना मांगा करते थे. वहा मैक्डॉनल्ड में काम करने वाली 3 महिलांए थी जो उनको रोज रात में बचा हुआ खाना दिया करती थी.

रोनाल्डो ने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वो चाहते है कि ये इंटरव्यू उन महिलाओं तक पहुंचे ताकि रोनाल्डो उनसे मिल सके और उन्हें धन्यवाद कर सके.

 यहां तक रोनाल्डो ने उन्हे अपने घर ट्यूरिन में डिनर पर भी बुलाने की बात कही थी. जिसके बात ब्रिटिश पत्रकार पियर्स मॉर्गन ने उन महिलाओं को खोज निकाला.

पत्रकार ने कहा कि शायद हमने एडना (उनमें से एक) को ढूंढ निकाला है. दूसरी ओर पुर्तगाली रेडियो ने भी इनमें से एक लड़की पाउला लेका को खोज निकाला है. पाउला खुद ही सामने आई हैं और अपने आप को  मैक्डॉनल्ड का पूर्व कर्मी बता रही है.

पाउला ने रोनाल्डो की कही बात की पुष्टि की और कहा कि वो हर रात रोनाल्डो और उनके दोस्तों को मैनेजर से पुछ कर बचा हुआ खाना दिया करती थी. हालाकिं रोनाल्डो काफी शर्मीले थो तो वो ज्यादा कुछ बोलते नहीं थे.  




Conclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 10:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.