तेहरान: बेल्जियम के पूर्व कोच मार्क विल्मोट्स को ईरान का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है.
उन्होंने ईरान की राष्ट्रीय टीम के साथ करार किया और अब वह 2022 तक टीम से जुड़े रहेंगे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अनुबंध पर हस्ताक्षर करने से पहले विल्मोट्स ने ईरान फुटबाल महासंघ के केंद्रों को जायजा लिया. उनके करार का मूल्य 1,200,000 डॉलर है.
रिपोर्ट के अनुसार, एक पेशेवर खिलाड़ी के रूप में विल्मोट्स कई क्लबों के लिए खेले और अपनी राष्ट्रीय टीम की ओर से चार विश्व कप में भाग लिया. वह एक मिडफील्डर थे.
वह 2017 से अबतक आइवोरी कोस्ट के मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे थे.
गौरतलब है कि ईरान के पूर्व कोच कार्लोस क्वीरोज ने एएफसी एशियन कप की नाकामी के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके मार्गदर्शन में टीम ने 2014 और 2018 फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया था.