ETV Bharat / sports

डिएगो माराडोना के डॉक्टर ने उनकी रिकवरी के दौरान दिया बड़ा बयान कहा- मैं हैरान हूं - diego maradona

डिएगो मारडोना के डॉक्टर ने कहा कि सर्जरी के बाद माराडोना को कोई भी न्यूरोलॉजिकल क्षति नहीं हुई है, जो एक सबड्यूरल हेमेटोमा को हटाने के लिए हुई, जो एक झिल्ली और उसके मस्तिष्क के बीच रक्त का संचय है बल्कि वो दूसरी ओर उनकी रिकवरी से चकित हैं.

Maradona's doctor says he's "amazed with Diego's recovery"
Maradona's doctor says he's "amazed with Diego's recovery"
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 1:31 PM IST

ब्यूनस आर्यस: डिएगो मारडोना के डॉक्टर ने सफल सर्जरी के बाद मारडोना की हालत को लेकर अपडेट देते हुए कहा है कि वो हैरान हैं जिस तरह से मारडोना इस अवस्ता में रिकवरी कर रहे हैं.

डॉ. लियोपोल्डो लुके ने कहा कि सर्जरी के बाद माराडोना को कोई भी न्यूरोलॉजिकल क्षति नहीं हुई है, जो एक सबड्यूरल हेमेटोमा को हटाने के लिए हुई, जो एक झिल्ली और उसके मस्तिष्क के बीच रक्त का संचय है बल्कि वो दूसरी ओर उनकी रिकवरी से चकित हैं.

ये भी पढ़े: जानिए डिएगो माराडोना की सफल सर्जरी के बाद डॉक्टर ने क्या कहा

उन्होंने ये भी कहा कि अर्जेंटीना फुटबॉल लीजेंड के पूरी तरह से ठीक होने की कोई भी तय तारीख देना अभी बहुत जल्द होगा.

बता दें कि पिछले हफ्ते ही माराडोना 60 साल के हो गए थे.

उन्हें डिहाइड्रेशन, एनीमिया और डिप्रेशन के चलते सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

उनके दोस्तों ने कहा कि वो खाना नहीं चाहते थे जिसके चलते वो इतनी बीमारियों से घिर गए थे.

शुक्रवार को जिमनेशिया vs एसगिमा ला प्लाटा टीम के खेल के दौरान माराडोना को चलने में परेशानी हुई थी और पहले हाफ की समाप्ति से पहले वो चले गए थे, जिसके बाद से उनके स्वास्थ्य पर सवाल उठने लगे थे.

ब्यूनस आर्यस: डिएगो मारडोना के डॉक्टर ने सफल सर्जरी के बाद मारडोना की हालत को लेकर अपडेट देते हुए कहा है कि वो हैरान हैं जिस तरह से मारडोना इस अवस्ता में रिकवरी कर रहे हैं.

डॉ. लियोपोल्डो लुके ने कहा कि सर्जरी के बाद माराडोना को कोई भी न्यूरोलॉजिकल क्षति नहीं हुई है, जो एक सबड्यूरल हेमेटोमा को हटाने के लिए हुई, जो एक झिल्ली और उसके मस्तिष्क के बीच रक्त का संचय है बल्कि वो दूसरी ओर उनकी रिकवरी से चकित हैं.

ये भी पढ़े: जानिए डिएगो माराडोना की सफल सर्जरी के बाद डॉक्टर ने क्या कहा

उन्होंने ये भी कहा कि अर्जेंटीना फुटबॉल लीजेंड के पूरी तरह से ठीक होने की कोई भी तय तारीख देना अभी बहुत जल्द होगा.

बता दें कि पिछले हफ्ते ही माराडोना 60 साल के हो गए थे.

उन्हें डिहाइड्रेशन, एनीमिया और डिप्रेशन के चलते सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

उनके दोस्तों ने कहा कि वो खाना नहीं चाहते थे जिसके चलते वो इतनी बीमारियों से घिर गए थे.

शुक्रवार को जिमनेशिया vs एसगिमा ला प्लाटा टीम के खेल के दौरान माराडोना को चलने में परेशानी हुई थी और पहले हाफ की समाप्ति से पहले वो चले गए थे, जिसके बाद से उनके स्वास्थ्य पर सवाल उठने लगे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.