ETV Bharat / sports

कवानी के करार को आगे बढ़ाना चाहती है मैनचेस्टर युनाइटेड - Ole Gunnar Solskjaer

मैनचेस्टर युनाइटेड के कोच ओले गनर सोल्सजाएर ने कहा है एडिंसन कवानी ने बेहतरीन छाप छोड़ी है और मुझे उन पर विश्वास है.

फॉरवर्ड एडिंसन कवानी
फॉरवर्ड एडिंसन कवानी
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 7:20 AM IST

मैनचेस्टर: इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड ने कहा है कि वह उरुग्वे के फॉरवर्ड एडिंसन कवानी के साथ जारी अनुबंध को आगे बढ़ाना चाहती है.

मैनचेस्टर युनाइटेड के कोच ओले गनर सोल्सजाएर ने कहा है कि क्लब पहले ही कवानी के अनुबंध को आगे बढ़ाने पर विचार कर रही है.

कोच ओले गनर सोल्सजाएर
कोच ओले गनर सोल्सजाएर

33 साल के कवानी अक्टूबर में एक साल के करार पर मैनचेस्टर युनाइटेड से जुड़े थे और उनके पास करार को आगे बढ़ाने का मौका है. कवानी के शानदार गोल की मदद से मैनचेस्टर युनाइटेड ने एडिसन पार्क में खेले गए मुकाबले में एवर्टन को 2-0 से हराकर काराबाओ कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था.

Perfect Combination: दुबई में अवॉर्ड समारोह में गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचे रोनाल्डो, शेयर की शानदार Pics

फॉरवर्ड एडिंसन कवानी
फॉरवर्ड एडिंसन कवानी

सोल्सजाएर ने कहा, "एडिंसन के कुछ साल बचे हैं और मैं कुछ नहीं कहूंगा. उन्होंने बेहतरीन छाप छोड़ी है और मुझे उन पर विश्वास है."

टीम के मैनेजर ने बताया कि एडिंसन अपनी पहचान बनाने के लिए इतने प्रतिबद्ध थे कि उसने नंबर 7 की जर्सी के लिए कहा था, जिसके पिछले मालिकों में जॉर्ज बेस्ट, एरिक कैंटोना, डेविड बेकहम और क्रिस्टियानो रोनाल्डो शामिल हैं.

मैनचेस्टर: इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड ने कहा है कि वह उरुग्वे के फॉरवर्ड एडिंसन कवानी के साथ जारी अनुबंध को आगे बढ़ाना चाहती है.

मैनचेस्टर युनाइटेड के कोच ओले गनर सोल्सजाएर ने कहा है कि क्लब पहले ही कवानी के अनुबंध को आगे बढ़ाने पर विचार कर रही है.

कोच ओले गनर सोल्सजाएर
कोच ओले गनर सोल्सजाएर

33 साल के कवानी अक्टूबर में एक साल के करार पर मैनचेस्टर युनाइटेड से जुड़े थे और उनके पास करार को आगे बढ़ाने का मौका है. कवानी के शानदार गोल की मदद से मैनचेस्टर युनाइटेड ने एडिसन पार्क में खेले गए मुकाबले में एवर्टन को 2-0 से हराकर काराबाओ कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था.

Perfect Combination: दुबई में अवॉर्ड समारोह में गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचे रोनाल्डो, शेयर की शानदार Pics

फॉरवर्ड एडिंसन कवानी
फॉरवर्ड एडिंसन कवानी

सोल्सजाएर ने कहा, "एडिंसन के कुछ साल बचे हैं और मैं कुछ नहीं कहूंगा. उन्होंने बेहतरीन छाप छोड़ी है और मुझे उन पर विश्वास है."

टीम के मैनेजर ने बताया कि एडिंसन अपनी पहचान बनाने के लिए इतने प्रतिबद्ध थे कि उसने नंबर 7 की जर्सी के लिए कहा था, जिसके पिछले मालिकों में जॉर्ज बेस्ट, एरिक कैंटोना, डेविड बेकहम और क्रिस्टियानो रोनाल्डो शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.