कोलकाता: प्रीमियर लीग दिग्गज मैनचेस्टर यूनाइटेड ने ईस्ट बंगाल के इंडियन सुपर लीग में पदार्पण पर प्रसन्नता जताते हुए इस फुटबॉल क्लब को शताब्दी पूरी होने की बधाई दी है.
कोलकाता के श्री सीमेंट ने पिछले सप्ताह ईस्ट बंगाल में 76 प्रतिशत हिस्सा खरीदने के आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए जिससे इस क्लब का आईएसएल में पदार्पण तय हो गया.
मैनचेस्टर यूनाइटेड के टूर निदेशक क्रिस्टोफर कोमेनाल्सो ने ईस्ट बंगाल के महासचिव कल्याण मजूमदार को पत्र में लिखा. उन्होंने कहा, "हमें खुशी है कि ईस्ट बंगाल इस साल इंडियन सुपर लीग में नजर आएगा."
उन्होंने लिखा, "हम आपको नए सफर के लिए शुभकामना देते हैं. क्लब के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं."
इसमें ये भी लिखा था , "हम ईस्ट बंगाल क्लब और उसके लाखों समर्थकों को शताब्दी वर्ष समारोहों की भी बधाई देते हैं. हमें क्लब के समृद्ध इतिहास और रंग बिरंगे सफर की जानकारी है जो एक अगस्त 1920 से चला आ रहा है."
ईस्ट बंगाल के आजीवन सदस्य और श्री सीमेंट के सलाहकार श्रेनिक सेट ने बताया है, "हमें जगह बनानी चाहिए (आईएसएल में). आखिर पूरी प्रकिया इसके लिए ही की गई है (ईस्ट बंगाल को शामिल करने के लिए)."
टीम के नए नाम के बारे में पूछे जाने पर श्रेनिक ने कहा था कि ईस्ट बंगाल के नाम के आगे कुछ जोड़ा जाएगा.
उन्होंने कहा, "फीफा के नियमों के अनुसार ये श्री ईस्ट बंगाल नहीं हो सकता. इसे कुछ और होना चाहिए. हम अन्य नामों पर विचार कर रहे हैं. ये अब भी प्रक्रिया में है."