मैनचेस्टर : पोग्बा इस सीजन के अंत में स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड में शामिल हो सकते हैं. पोग्बा अगस्त 2016 में युनाइटेड में शामिल हुए थे. मैनचेस्टर युनाइटेड यूरोपीय चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल के पहले लेग मैच में एफसी बार्सिलोना से भिड़ेगीं.
आपको बता दें कि कोच सोलशाएर ने कहा, पॉल पोग्बा मुकाबले के लिए उत्सुक हैं. अगर वह अपना सर्वश्रेष्ठ दें तो वह इस तरह के मैच में बहुत प्रभाव डाल सकते हैं. मैं समझता हूं कि वह अगले सीजन मुझे युनाइटेड में खेलते हुए दिखेंगे.
मैनचेस्टर युनाइटेड ने अंतिम-16 में फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की थी. हालांकि, पहले लेग में रेड कार्ड मिलने के कारण पोग्बा दूसरे लेग के मैच में नहीं खेले थे.
सोलशाएर ने कहा, "वह मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाड़ी हैं, बड़े टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मे से एक हैं. वह जानते हैं कि पीएसजी के खिलाफ वह अच्छा नहीं खेल पाए. उनका काम क्रिएटर का है, विपक्षी खिलाड़ियों से गेंद छीनो और आगे बढ़ो. मुझे उम्मीद है कि बार्सिलोनो के खिलाफ वह शानदार प्रदर्शन करेंगे."